मुंगेर से एनएच लाइव के लिए प्रिंस दिलखुश।
जमालपुर : रविवार को योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार की वार्षिक आम सभा की बैठक एसोसिएशन के मुख्य संरक्षण श्री सुनील विश्वकर्मा जी के निवास स्थान फुलका जमालपुर मुंगेर मे आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार शर्मा ने की तथा इस बैठक में कुछ जिला के जिला सचिव एवं जिलाध्यक्ष भी मौजूद थे इस बैठक का उद्देश्य यह था कि बिहार को चार क्षेत्र में विभक्त कर चार क्षेत्रीय सचिव को चयन करना, जिन जिलों में जिला स्तरीय समिति नही है वहाँ किस तरह से समिति का निर्माण हो ओर सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि योगा एसोसिएशन ऑफ मुंगेर के सचिव के रूप में श्री शंकर साई जी को कार्य भार सोपा जाय। तथा योगा एसोसिएशन ऑफ मुंगेर की ओर से 21 जून 2017 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 15 दिवसीय निःशुल्क योगाभ्यास कराया जाएगा जिसकी स्थान एव दिनांक की सूचना दे दी जाएगी । और ऐसे ऐसे कार्यक्रम और भी कुछ जिलों में आयोजित की जाएगी । मौके पर उपस्थित एसोसिएशन के महासचिव निशांत कुमार ने बताया कि तृतीय बिहार राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के पूर्व सभी जिला एसोसिएशन को जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन करवाना अनिवार्य है।योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार की वार्षिक आम सभा की बैठक में सर्वसहमति से लिया गया निर्णय यह भी था कि बिहार राज्य में गति के साथ प्रचार प्रसार करने के लिए बिहार को चार मंदलावृत (Zone) में निम्न रुप से विभक्त किया गया।
1. पटना (Zone) में आने वाले जिला के नाम - पटना, नालंदा, गया,नवादा,औरंगाबाद, सासाराम,जहानाबाद,भबुआ, आरा, बक्सर, वैशाली।
2 . भागलपुर (Zone) में आने वाले जिला के नाम - भागलपुर,मुंगेर, नवगछिया, बांका, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई
3. खगड़िया (Zone) आने वाले जिला के नाम - खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनजं, बेगूसराय, समस्तीपुर।
4 . मुज्जफरपुर ( Zone) में आने वाले जिला के नाम - मुजफ्फरपुर, सारण, गोपालजं, सिवान, पुर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा। इस बात की जानकारी एसोसिएशन के महासचिव निशांत कुमार ने दी।
मौके पर उपस्थित लोगों के नाम मृगांग राज (सह - संयोजक )बिहार सुदर्शन प्रसाद सिंह ( उपाध्यक्ष) बिहार,सुप्रिया गुप्ता ( कोषाध्यक्ष) बिहार सक्रिय सदस्य,भगीरथ आर्य,कुमार सानू, शंकर साई, धीरज सिंह चौहान,मुकेश कुमार रॉय,रामकृष्ण आनंद,सुबोध कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे।
जमालपुर : रविवार को योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार की वार्षिक आम सभा की बैठक एसोसिएशन के मुख्य संरक्षण श्री सुनील विश्वकर्मा जी के निवास स्थान फुलका जमालपुर मुंगेर मे आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार शर्मा ने की तथा इस बैठक में कुछ जिला के जिला सचिव एवं जिलाध्यक्ष भी मौजूद थे इस बैठक का उद्देश्य यह था कि बिहार को चार क्षेत्र में विभक्त कर चार क्षेत्रीय सचिव को चयन करना, जिन जिलों में जिला स्तरीय समिति नही है वहाँ किस तरह से समिति का निर्माण हो ओर सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि योगा एसोसिएशन ऑफ मुंगेर के सचिव के रूप में श्री शंकर साई जी को कार्य भार सोपा जाय। तथा योगा एसोसिएशन ऑफ मुंगेर की ओर से 21 जून 2017 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 15 दिवसीय निःशुल्क योगाभ्यास कराया जाएगा जिसकी स्थान एव दिनांक की सूचना दे दी जाएगी । और ऐसे ऐसे कार्यक्रम और भी कुछ जिलों में आयोजित की जाएगी । मौके पर उपस्थित एसोसिएशन के महासचिव निशांत कुमार ने बताया कि तृतीय बिहार राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के पूर्व सभी जिला एसोसिएशन को जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन करवाना अनिवार्य है।योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार की वार्षिक आम सभा की बैठक में सर्वसहमति से लिया गया निर्णय यह भी था कि बिहार राज्य में गति के साथ प्रचार प्रसार करने के लिए बिहार को चार मंदलावृत (Zone) में निम्न रुप से विभक्त किया गया।
1. पटना (Zone) में आने वाले जिला के नाम - पटना, नालंदा, गया,नवादा,औरंगाबाद, सासाराम,जहानाबाद,भबुआ, आरा, बक्सर, वैशाली।
2 . भागलपुर (Zone) में आने वाले जिला के नाम - भागलपुर,मुंगेर, नवगछिया, बांका, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई
3. खगड़िया (Zone) आने वाले जिला के नाम - खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनजं, बेगूसराय, समस्तीपुर।
4 . मुज्जफरपुर ( Zone) में आने वाले जिला के नाम - मुजफ्फरपुर, सारण, गोपालजं, सिवान, पुर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा। इस बात की जानकारी एसोसिएशन के महासचिव निशांत कुमार ने दी।
मौके पर उपस्थित लोगों के नाम मृगांग राज (सह - संयोजक )बिहार सुदर्शन प्रसाद सिंह ( उपाध्यक्ष) बिहार,सुप्रिया गुप्ता ( कोषाध्यक्ष) बिहार सक्रिय सदस्य,भगीरथ आर्य,कुमार सानू, शंकर साई, धीरज सिंह चौहान,मुकेश कुमार रॉय,रामकृष्ण आनंद,सुबोध कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com