(नवहिन्दुस्तान न्यूज़ लाइव बिहार।)
Edited by Prince Dilkhush.
सहरसा में शराब के जरीये नगर परिषद चुनाव को प्रभावित करने का खेल शुरू हो चुका है। प्रत्याशियों के डिमांड पर शराब के अवैध कारोबारियों ने मतदान से पूर्व ही बाहर से शराब मंगा कर उसका स्टोक करना भी शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कारोबारियों ने हरियाणा से शराब की खरीददारी कर सहरसा में स्टोक करने का प्रयास किया। लेकिन सहरसा पुलिस ने बुधवार को एक कारोबारी को गिरफ्तारी कर थोक मात्रा में शराब को भी जप्त कर लिया। एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने बताया कि शराब के अवैध कारोबारी हरियाणा से शराब की खरीददारी कर जनसेवा ट्रेन से सहरसा आ रहे थे। पुलिस को इसकी सूचना मिल गई। सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने सूचना मिलते ही सहरसा रेलवे स्टेशन की नाके बंदी कर अभियान में जुट गये। इस दौरान शराब के अवैध कारोबारी से अपना माल उतारकर एक टैम्पू में लादा। लेकिन पुलिस ने चैकसी बरतते हुए चांदनी चैक के निकट टैम्पू को पकड़ लिया। जांच के दौरान 750 एमएल के प्रति बैग 12-12 की संख्या में कुल 84 बोतल आरएस
शराब जप्त कर लिये गये। पुलिस ने नवहट्टा थाना अन्तर्गत मझौल गांव निवासी मो. रब्बान को गिरफ्तार कर लिया। सदर थाना पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ अवैध कारोबारी को गिरफ्तार करने की सूचना मिलते ही अन्य अवैध कारोबारियों में खलबली मच गई है। लेकिन अवैध कारोबारी अपने इस गलत धंधे पर लगाम लगायेगी, सहसा विश्वास नहीं होता।
Edited by Prince Dilkhush.
सहरसा में शराब के जरीये नगर परिषद चुनाव को प्रभावित करने का खेल शुरू हो चुका है। प्रत्याशियों के डिमांड पर शराब के अवैध कारोबारियों ने मतदान से पूर्व ही बाहर से शराब मंगा कर उसका स्टोक करना भी शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कारोबारियों ने हरियाणा से शराब की खरीददारी कर सहरसा में स्टोक करने का प्रयास किया। लेकिन सहरसा पुलिस ने बुधवार को एक कारोबारी को गिरफ्तारी कर थोक मात्रा में शराब को भी जप्त कर लिया। एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने बताया कि शराब के अवैध कारोबारी हरियाणा से शराब की खरीददारी कर जनसेवा ट्रेन से सहरसा आ रहे थे। पुलिस को इसकी सूचना मिल गई। सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने सूचना मिलते ही सहरसा रेलवे स्टेशन की नाके बंदी कर अभियान में जुट गये। इस दौरान शराब के अवैध कारोबारी से अपना माल उतारकर एक टैम्पू में लादा। लेकिन पुलिस ने चैकसी बरतते हुए चांदनी चैक के निकट टैम्पू को पकड़ लिया। जांच के दौरान 750 एमएल के प्रति बैग 12-12 की संख्या में कुल 84 बोतल आरएस
शराब जप्त कर लिये गये। पुलिस ने नवहट्टा थाना अन्तर्गत मझौल गांव निवासी मो. रब्बान को गिरफ्तार कर लिया। सदर थाना पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ अवैध कारोबारी को गिरफ्तार करने की सूचना मिलते ही अन्य अवैध कारोबारियों में खलबली मच गई है। लेकिन अवैध कारोबारी अपने इस गलत धंधे पर लगाम लगायेगी, सहसा विश्वास नहीं होता।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com