मुंगेर(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए मुंगेर/जमालपुर से सुजीत कुमार की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush.
जमालपुर-- कछुए की गति से निर्माण हो रहे बड़ी पुल का कार्य राहगीरों, स्कूली बच्चो व रेलकर्मियों को परेशान कर रहा है। बद्दीपारा, सिकन्दरपुर, जानेवाले रास्ते के बीचोबीच खतरनाक गड्ढा बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण ही नही दे रहा बल्कि मुख्य रास्ता को अवरूद्ध भी किया है।
महीनों से चल रहा पुल निर्माण में सुरक्षा को लेकर वैसे तो कोई सावधानी बरती नही जा रही है उल्टे सडको के बीचोबीच 10 से 15 फीट गड्ढा खोदकर छोड़ दिये जाने से सिकन्दरपुर, नयागांव, बड्डीपारा, आने जाने वाले लोगों को विशेष कर रात के समय काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है। आम लोगों को होने वाले इस समस्या के निदान को लेकर स्थानीय वार्ड पार्षद अमरशक्ति, भाजपा नेता निशुतोश कुमार निशु,अमित कश्यप, मनोज क्रांति,रवि प्रकाश,आलोक कुमार, प्रणय,गौतम,निरंजन यादव
ने रेल व जिला प्रशासन से इस ओर सकारात्मक पहल की मांग करते हुए निर्माण कार्य मे नियमो का पालन करने की बात कही है। विदित हो कि पुल निर्माण कार्य में थोड़ी सी चूक शहर में बड़े हादसें का कारण बन सकता हैं।
Edited by Prince Dilkhush.
जमालपुर-- कछुए की गति से निर्माण हो रहे बड़ी पुल का कार्य राहगीरों, स्कूली बच्चो व रेलकर्मियों को परेशान कर रहा है। बद्दीपारा, सिकन्दरपुर, जानेवाले रास्ते के बीचोबीच खतरनाक गड्ढा बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण ही नही दे रहा बल्कि मुख्य रास्ता को अवरूद्ध भी किया है।
महीनों से चल रहा पुल निर्माण में सुरक्षा को लेकर वैसे तो कोई सावधानी बरती नही जा रही है उल्टे सडको के बीचोबीच 10 से 15 फीट गड्ढा खोदकर छोड़ दिये जाने से सिकन्दरपुर, नयागांव, बड्डीपारा, आने जाने वाले लोगों को विशेष कर रात के समय काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है। आम लोगों को होने वाले इस समस्या के निदान को लेकर स्थानीय वार्ड पार्षद अमरशक्ति, भाजपा नेता निशुतोश कुमार निशु,अमित कश्यप, मनोज क्रांति,रवि प्रकाश,आलोक कुमार, प्रणय,गौतम,निरंजन यादव
ने रेल व जिला प्रशासन से इस ओर सकारात्मक पहल की मांग करते हुए निर्माण कार्य मे नियमो का पालन करने की बात कही है। विदित हो कि पुल निर्माण कार्य में थोड़ी सी चूक शहर में बड़े हादसें का कारण बन सकता हैं।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com