मुंगेर, एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो प्रिंस दिलखुश।
पद का दुरुपयोग कर जांच को प्रभावित कर रहे सीडब्लूएम : पप्पू यादव
जमालपुर : वर्षो से उपेक्षा का दंश झेल रहे विश्व प्रसिद्ध रेल इंजन कारखाना जमालपुर रेलवे बोर्ड के तहत निरंतर हास्य की ओर कदम बढ़ाते जा रहा है।
जिसमे जमालपुर रेल इंजन कारखाना में पदस्थापित रेल अधिकारी से लेकर आरपीएफ तक कि मिली भगत जग जाहिर है।जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा निरंतर इस संदर्भ में आन्दोलन और पत्राचार के माध्यम से यह आवाज़ वर्षो से उठाती रही है की सीडब्लूएम अनिमेष कुमार सिन्हा के कार्यकाल की जाँच की जाए।लेकिन रेलवे बोर्ड के पूर्व एमएम के सह पर यह मामला दबता रहा परिणामतः अरबो रुपये के वैगन घोटाला से एशिया प्रसिद्ध रेल इंजन कारखाना जमालपुर आज कलंकित हो गया।
उक्त बातें समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सह जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा के संयोजक पप्पु यादव, राजद के जिला महासचिव सह संयोजक कन्हैया सिंह,लोजपा के जिला महासचिव कृष्णानंद राउत,माकपा के अंचल सचिव मुरारी प्रसाद संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कही।
मोर्चा के नेताओ ने कहा कि पूर्व सीडब्लूएम जमालपुर ने मुख्यालय को गलत एमसीडीओ रिपोर्ट कर दिग्भ्रमित करता रहा और पूरे रेल विभाग को गुमराह किया है।हम जैसे राजनीतिक कार्यकर्ता लगातार आवाज बुलंद करते रहे है।लेकिन रेल महकमा और प्रशासन के कानों पे जु तक नहीं रेंगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेताओ ने कहा कि रेल कारखाना जमालपुर में बने पीओएस वैगन का फाइनेंशियल ईयर 2016-17 अप्रैल से अक्टूबर तक मुख्यालय भेजी गई।जिसमें जमालपुर कारखाने वैगन मरम्मत अप्रैल 2016 से अक्टूबर 2016 जिसमे अप्रैल माह में 421।मई माह में 480,जून माह में 481,जुलाई माह में 480,अगस्त माह में 481,सितम्बर माह में 480 एवं अक्टूबर में 405,कुल 3225 वैगन का आर्डर टर्न दिखाया गया।जो सरासर झूठ है।जबकि हकीकत में अप्रैल माह में 344,जुमे माह में 369,जुलाई माह में 341,अगस्त माह में 368,सितम्बर माह में 400 और अक्टूबर माह में 349 कुल 2533 वैगन का आउट टर्न हुआ।इस तरह से लगभग 695 वैगन का बड़ा अंतर है।जिसका जवाब रेलवे बोर्ड को देना होगा।
मोर्चा नेताओ ने कहा कि सीडब्लूएम के साथ ही यहां पदस्थापित कई अधिकारी इस मामले में संलिप्त है।जिनकी जांच होनी चाहिए।
वहीं मोर्चा के संयोजक सह सपा जिलाध्यक्ष पप्पु यादव ने कहा कि पूर्व सीडब्लूएम को बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज करे रेलवे बोर्ड क्योंकि अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पूर्व सीडब्लूएम अनिमेष कुमार सिन्हा जांच को प्रभावित कर रहे है।
मौजे पर सपा के नगर अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, राजद के नेता नीरज यादव,भाजपा नेता अंजय वर्मा,मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति,युवजन अध्यक्ष अमित कश्यप,युवजन सभा के सचिव कुमार प्रभाकर सहित अन्य मौजूद थे।
पद का दुरुपयोग कर जांच को प्रभावित कर रहे सीडब्लूएम : पप्पू यादव
जमालपुर : वर्षो से उपेक्षा का दंश झेल रहे विश्व प्रसिद्ध रेल इंजन कारखाना जमालपुर रेलवे बोर्ड के तहत निरंतर हास्य की ओर कदम बढ़ाते जा रहा है।
जिसमे जमालपुर रेल इंजन कारखाना में पदस्थापित रेल अधिकारी से लेकर आरपीएफ तक कि मिली भगत जग जाहिर है।जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा निरंतर इस संदर्भ में आन्दोलन और पत्राचार के माध्यम से यह आवाज़ वर्षो से उठाती रही है की सीडब्लूएम अनिमेष कुमार सिन्हा के कार्यकाल की जाँच की जाए।लेकिन रेलवे बोर्ड के पूर्व एमएम के सह पर यह मामला दबता रहा परिणामतः अरबो रुपये के वैगन घोटाला से एशिया प्रसिद्ध रेल इंजन कारखाना जमालपुर आज कलंकित हो गया।
उक्त बातें समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सह जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा के संयोजक पप्पु यादव, राजद के जिला महासचिव सह संयोजक कन्हैया सिंह,लोजपा के जिला महासचिव कृष्णानंद राउत,माकपा के अंचल सचिव मुरारी प्रसाद संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कही।
मोर्चा के नेताओ ने कहा कि पूर्व सीडब्लूएम जमालपुर ने मुख्यालय को गलत एमसीडीओ रिपोर्ट कर दिग्भ्रमित करता रहा और पूरे रेल विभाग को गुमराह किया है।हम जैसे राजनीतिक कार्यकर्ता लगातार आवाज बुलंद करते रहे है।लेकिन रेल महकमा और प्रशासन के कानों पे जु तक नहीं रेंगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेताओ ने कहा कि रेल कारखाना जमालपुर में बने पीओएस वैगन का फाइनेंशियल ईयर 2016-17 अप्रैल से अक्टूबर तक मुख्यालय भेजी गई।जिसमें जमालपुर कारखाने वैगन मरम्मत अप्रैल 2016 से अक्टूबर 2016 जिसमे अप्रैल माह में 421।मई माह में 480,जून माह में 481,जुलाई माह में 480,अगस्त माह में 481,सितम्बर माह में 480 एवं अक्टूबर में 405,कुल 3225 वैगन का आर्डर टर्न दिखाया गया।जो सरासर झूठ है।जबकि हकीकत में अप्रैल माह में 344,जुमे माह में 369,जुलाई माह में 341,अगस्त माह में 368,सितम्बर माह में 400 और अक्टूबर माह में 349 कुल 2533 वैगन का आउट टर्न हुआ।इस तरह से लगभग 695 वैगन का बड़ा अंतर है।जिसका जवाब रेलवे बोर्ड को देना होगा।
मोर्चा नेताओ ने कहा कि सीडब्लूएम के साथ ही यहां पदस्थापित कई अधिकारी इस मामले में संलिप्त है।जिनकी जांच होनी चाहिए।
वहीं मोर्चा के संयोजक सह सपा जिलाध्यक्ष पप्पु यादव ने कहा कि पूर्व सीडब्लूएम को बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज करे रेलवे बोर्ड क्योंकि अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पूर्व सीडब्लूएम अनिमेष कुमार सिन्हा जांच को प्रभावित कर रहे है।
मौजे पर सपा के नगर अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, राजद के नेता नीरज यादव,भाजपा नेता अंजय वर्मा,मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति,युवजन अध्यक्ष अमित कश्यप,युवजन सभा के सचिव कुमार प्रभाकर सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com