Wednesday, 21 June 2017

जमालपुर::वैगन गबन की जांच रेलवे की विजिलेंस नहीं सीबीआई करें: सपा।इस प्रकरण को दबाने की साजिश बर्दाश्त नहीं होगी: पप्पू यादव।

बिहार एनएच लाइव के लिए मुंगेर से प्रिंस दिलखुश।

👉वैगन गबन की जांच रेलवे की विजिलेंस नहीं सीबीआई करें: सपा।
👉इस प्रकरण को दबाने की साजिश बर्दाश्त नहीं होगी: पप्पू यादव।

जमालपुर। जमालपुर रेल कारखाना में वैगन गबन मामले में निरंतर हो रहे खुलासे इस प्रकरण की रेलवे द्वारा लीपापोती से आक्रोशित जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा में शामिल विभिन्न राजनैतिक दलों की एक आवश्यक आपात बैठक मोर्चा के संयोजक सह सपा के जिला अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता बिहार प्रदेश कांग्रेस आई पिछड़ा प्रकोष्ठ के महामंत्री हरि प्रसाद महतो निषाद ने किया। संचालन मोर्चा के सह संयोजक व राजद के जिला महासचिव कन्हैया सिंह कर रहे थे।

बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा के संयोजक सह सपा के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि जमालपुर रेल कारखाना में 95 वैगन गबन की खुलासा हिट ही रेलवे जगत शर्मशार हो उठा जो पूरे देश मे जमालपुर कारखाना के इस प्रकरण की चर्चा है।और इसके सूत्रधार पूर्व कारखाना प्रबंधक अनिमेष  सिन्हा को बचाने के लिए लुका छुपी का खेल शुरू हो चुका है।लेकिन मोर्चा किसी भी कीमत पर इस प्रकरण को दबने नही देगी।

श्री यादव ने कहा कि दिनांक16जून2017 को वार्ता के दौरान रेलवे बोर्ड के एम.आर.एस ने कहा था कि रेलवे की विजिलेंस की टीम इसकी जांच कर रही है।लेकिन मोर्चा के मानना है कि इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराई जाए।

वहीं मोर्चा के सह संयोजक सह राजद के जिला महासचिव कन्हैया सिंह ने कहा कि जमालपुर रेल इंजन कारखाना के विकास के लिए मोर्चा निरंतर संघर्ष करती रही है।वहीं इस वैगन घोटाले प्रकरण से यह बात स्पष्ट हो गई है कि क्षेत्रीयता वाद से ग्रसित कुछ अधिकारी चाहते नही की इस कारखाना का विकास हो,लेकिन हम मोर्चा के लोग कारखाना के विकास के लिए जो संकल्प लिया है,उसे किसी भी कीमत पर खामोश नही होने देंगे।

वहीं मोर्चा के नेता लोजपा के जिला सचिव कृष्णानन्द राउत ने कहा कि वैगन गबन घोटाला कारखाना के अस्मिता पर सवाल खड़ा कर रहा है।और रेलवे अधिकारी इस मामले की लीपापोती में लग गए है।जिसे हमलोग किसी भी कीमत पर पूरा नही होने देंगे और आंदोलन तेज करने के लिए संघर्ष करेंगे।

जबकि मौके पर अध्यक्षता करते हुए हरि प्रसाद महतो निषाद ने कहा कि मोर्चा जमालपुर कारखाने के विकास के सवाल पर निरंतर संघर्षरत रहा है।हमारा उद्देश्य राजनीति नही जमालपुर का विकास है।और यह हमारा नैतिक अधिकार है।लेकिन कुछ अधिकारियों ने हमारे उद्देश्य के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास किया, जिसके मंसूबे को किसी भी कीमत पर पूरा नहीं होने देंगे।और तो और दोषी पदाधिकारीयों को दण्डित करने के लिए सड़क पर आंदोलन तेज करेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से नकुल यादव, सुधीर गुप्ता,मनोज क्रांति,अमित कश्यप,कुमार प्रभाकर,सत्यजीत कुमार छोटू,मो.शदाब अंसारी, शैलेश प्रजापति, राजेश कुमार, राजकुमार शर्मा, प्रवीण कुमार,राजकुमार यादव सहित अन्य मोर्चा समर्थक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com