Friday, 23 June 2017

कष्टहरणी घाट पर शिवलिंग रखकर दी गई यज्ञाहुति



मुंगेर। किला क्षेत्र स्थित कष्टहरणी घाट पर सोमवार को गंगा किनारे एक शिवलिंग रखकर यज्ञाहुति दी गई। आषाढ़ कृष्ण पक्ष शिव चैदस के मौके पर ओम के साधक मुकेश सिंह उर्फ ओमकार बाबा ने गंगा तट पर एक अस्थाई शिवलिंग स्थापित किया। शिवलिंग को गंगा जल से अभिषेक कराया गया। पुरोहित बच्चन मिश्रा ने फूल, बेलपत्र, भांग, धतूरा आदि से शिवलिंग की श्रृंगार पूजा कराई। श्रृंगार पूजा के उपरांत महामृत्युंजय मंत्र के साथ भगवान शिव को यज्ञाहुति दी गई। मौके पर मौजूद मुखिया संघ की अध्यक्ष बेबी देवी, मुखि प्रतिनिधि शुभू यादव, राजद नेता मंटू शर्मा, पवन कुमार, अभिमन्यु कुमार, रमेश कुमार राय, अशोक कुमार ठाकुर, कैलाश प्रसाद, अजय कुमार, सिकंदर कुमार, शिवजी व डब्लू कुमार ने शिवलिंग पर जलाभिषेक के बाद ओम मंत्र के साथ हवन किया। पुरोहित बच्चन मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष चर्तुदशी तिथि के दिन भगवान शिव की पूजा सबसे उत्तम मानी जाती है, खासकर सावन व फाल्गुन माह में भगवान शिव अपने धाम में वास करते हैं। इसलिए इस तिथि को भगवान शिव को यज्ञाहुति देने पर मनोकामना पूर्ण होती है।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com