Friday, 23 June 2017

एनएच लाइव बिहार से प्रिंस दिलखुश।

जमालपुर।गुरुवार को जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के दिशा इंस्टिच्यूट में अ०भा०वि०प० के अध्यक्ष शंकर कुमार सिंह की अध्यक्षता में विद्यार्थी परिषद की एक आवश्यक बैठक अयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष शंकर कुमार सिंह ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा का परिणाम बिहार के छात्रों के लिए काला दिवस के रूप में साबित हुआ है।

जबकि 50 प्रतिशत असफल विद्यार्थियों की असफलता का सारा श्रेय महागठबंधन की सरकार को जाता है।पिछले महीने आये बारहवीं परीक्षा के परिणाम से और अब मैट्रिक परीक्षा के परिणाम को देख कर यही साबित होता है कि महागठबंधन की सरकार में विद्यार्थियों के भविष्य अंधकारमय साबित हो गया है।जबकि सरकार और शिक्षा विभाग कुम्भकर्णीय निन्द्रा में घोड़े बेच कर आराम फरमा रही है।और अपनी खोखली कार्यप्रणाली पर अपनी ही पीठ थप थपाने में लगी हुई है।

मौके पर बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बिक्की आनंद एवं नगर सह मंत्री विशाल मंडल ने कहा कि एक ओर जहाँ संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) की परीक्षा में बिहार के छात्र-छात्राएं अपने राज्य का परचम लहरा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर मैट्रिक और बारहवीं के परीक्षा में घोटाले से बिहार की छवि पूरे भारत मे धूमिल हो गई है।इससे यह साबित होता है कि बिहार की शिक्षा नही बल्कि यहाँ की शिक्षा व्यवस्था में दोष है।

बैठक में मुख्य रूप से रवि यादव,प्रियांशु चौधरी,अमृत भारद्वाज,विशाल,प्रेम,अनमोल,अमन गुप्ता सहित अन्य छात्र दल मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com