Tuesday, 27 February 2018

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा जमालपुर शहर

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा जमालपुर शहर
जमालपुर। जमालपुर में इन दिनों अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि आए दिन जमालपुर शहर के किसी न किसी हिस्से में गोलियों की तड़तड़ाहट सुनने को मिलती है। इस प्रकार लगातार किसी न किसी इलाके में अपराधियों द्वारा गोलियां बरसाए जाने की घटना को लेकर समूचे जमालपुर शहर में दहशत का माहौल है। विगत 5 दिनों पूर्व तड़के सुबह ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित रेलवे मुख्य अस्पताल के गेट के बाहर दो लोगों की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी। इसके अलावा सोमवार सुबह एक युवती कि कलाई अपराधियों ने बेरहमी से काट कर फेंक दी थी। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि सोमवार देर शाम रामपुर कॉलोनी क्षेत्र में दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। इस घटना में किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई। बहरहाल, पुलिस रामपुर कॉलोनी में हुई गोलीबारी की घटना से इनकार कर रही है। अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि मंगलवार दिनदहाड़े बड़ी दरियापुर में एक प्राइवेट शिक्षक के घर में घुसकर गोली मार दी। इन घटनाओं से सहमे में लोग भी अब खुलकर कहने लगे हैं कि जेल में बैठे आकाओं के इशारे पर इन वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। इन घटनाओं में शामिल लोगों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। यही कारण है कि पुलिस इन रसूखदार हस्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने से डर रही है। इनकी जगह कोई आम अपराधी होता तो पुलिस अब तक उनके घर की कुर्की जब्ती तक कर ली होती। मगर इन रसूखदार लोगों के घरों की कुर्की जब्ती करने में पुलिस हिम्मत तक नहीं जुटा पा रही। पुलिस ऐसे ही हाथ पर हाथ धरे रहेगी, तो ये अपराधी न्यायालय से जमानत लेकर फिर शहर में खुलेआम घूमते हुए इस प्रकार की अपराधिक वारदातों को अंजाम देते रहेंगे। और पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रहेगी।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com