आगामी 19 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को नजदीकी सरकारी, निजी विद्यालय पर एल्बेंडाजोल की कृमि मुक्ति दवा खिलाई जाएगी। उक्त बातें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के के शर्मा ने शनिवार को गैबी मध्य विद्यालय में आयोजित आचार्य गोष्ठी में कहीं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को शत प्रतिशत एल्बेंडाजोल दवा उपलब्ध कराने को लेकर एक विशेष आचार्य गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें शामिल होने के लिए प्रखंड के सभी प्राथमिक विद्यालय मध्य विद्यालय उच्च विद्यालय सहित निजी विद्यालयों के प्राचार्यों को भी निर्देश जारी किया गया था मगर निजी विद्यालयों द्वारा उनके आदेशों का पालन नहीं किया गया और इस विशेष आचार्य गोष्ठी में निजी विद्यालय की ओर से कोई भी प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि 19 फरवरी से पूर्व प्रखंड के सभी प्राथमिक विद्यालय मध्य विद्यालय उच्च विद्यालय सहित सभी निजी विद्यालयों में भी मुफ्त एल्बेंडाजोल दवा उपलब्ध करा दी जाएगी। आचार्य गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा ने बताया कि गोष्ठी में कुल 113 विद्यालयों के प्राचार्य ने हिस्सा लिया। उन्हें यह निर्देश दिया गया कि बच्चों को भोजन खाने के बाद ही एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जानी है। बच्चों को गोली देने के बाद उसे चबाकर खाने का के लिए बताया जाएगा गोली खिलाने के बाद उन्हें एक ग्लास स्वच्छ पानी पीने के लिए दिया जाएगा। अस्वस्थ बच्चों को यह गोली नहीं खिलाई जाएगी। एल्बेंडाजोल गोली खाने के बाद यदि किसी बच्चे को चक्कर आता है तो इसमें घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। प्राचार्यों को स्वास्थ्य परामर्श के लिए एक स्वास्थ्य विशेषज्ञ की टोल फ्री नंबर भी उपलब्ध कराई गई है जिस पर सहायता ली जा सकती हैं।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com