Tuesday, 27 February 2018

गिरती कानून व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार : एबीवीपी

गिरती कानून व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार : एबीवीपी
जमालपुर। लगातार हो रही आपराधिक वारदातों के बीच जमालपुर शहर की गिरती कानून व्यवस्था पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में मंगलवार को वलीपुर में एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रमुख शंकर कुमार सिंह ने की। मुख्य अतिथि के रूप में बजरंग दल के नेता रजनीश कुमार मौजूद थे। बैठक में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मुंगेर जिला में गिरते कानून व्यवस्था पर रोष प्रकट किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि माताडीह निवासी छात्रा पूजा कुमारी कि अपराधियों द्वारा कलाई काटकर फेंक दिए जाने के दुर्दांत घटना दिल दहला देने वाली है। ऐसे वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। अपराध पर लगाम लगाने के लिए ईस्ट कॉलोनी एवं रामपुर कॉलोनी सहित अन्य रेलवे कॉलोनी में जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाई जानी चाहिए। जिला संयोजक विक्की आनंद ने कहा कि ब्रिटिश हुकूमत अंग्रेजों के समय में सुरक्षा को लेकर दक्षिण में नयागांव फांड़ी की स्थापना की थी, जो वर्षों से बंद पड़ा है। उन्हें अविलंब शुरू किया जाए। उनके पुलिस प्रशासन के साथ-साथ रेल प्रशासन भी अपराधियों पर रोक लगाने में असक्षम साबित हो रही है। रेलवे कॉलोनी जमालपुर शहर की सबसे सुरक्षित जगह मानी जाती थी। पिछले 3 दिनों से हो रही वारदातों के बाद असुरक्षित क्षेत्र बन गई है, जो पुलिस प्रशासन की पोल खोल रही है। नगर मंत्री अमन गुप्ता ने कहा कि शहर में जल्द से जल्द विधि व्यवस्था दुरुस्त की जाए। ताकि शहरवासी खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें। सह मंत्री विशाल कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं करेगी तो एबीवीपी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। मौके पर कुंदन शर्मा, रवि कुमार, राज रंजन, आदित्य, मुकेश राज, सुमन कुमार, राजू, मनीष कुमार, अनिल पासवान, राहुल, उत्तम, सतीश, रवि एवं सुमंत मौजूद थे।

1 comment:

  1. Hello अगर आप चाहे तो इस ब्लॉग को वेबसाइट के जैसा बनवा सकते हैं सम्पर्क करें 9899239883

    ReplyDelete

nhlivemunger@gmail.com