Sunday, 11 February 2018

29 वे स्थापना दिवस पर लगाया मुफ्त स्वास्थय शिविर



जमालपुर। होमियोपैथिक विकास समिति मातृ सदन के 29 वे स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को मारवाड़ी पट्टी स्थित मातृ सदन परिसर में एकदिवसीय मुफ्त स्वास्थय जांच शिविर लगाया गया। स्वास्थय शिविर की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डा गौरीशंकर शर्मा ने एवं संचालन सचिव डा चन्दन साह ने की। मुख्य अतिथि के रूप में  वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डा जे डी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएवी स्कूल के प्राचार्य एस भुजवल मौजूद थे।  मुख्य अतिथि डा जे डी सिंह ने फीता काटकर स्वास्थय शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में आए रोगोयों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, लम्बाई एवं वजन की जांच की गयी। रोगियों को मुफ्त में उचित दवाएं भी वितरित की गई। 1989 में मातृसदन की स्थापना के बाद से आज तक इस समिति से जुड़े सदस्य मानव सेवा में लगातार कार्य करते आ रहे हैं। यहां प्रसव के लिए दूर-दराज से महिलाएं आती हैं। यहां सामान्य प्रसव पर विशेष जोर दिया जाता है। जिसका परिणाम है कि विगत दस वर्षों के दौरान औसतन एक हजार महिलाओं का प्रत्येक वर्ष सामान्य प्रसव कराने में सफलता हासिल की है। यहां बहुत ही सस्ते दर पर गर्भवती महिलाओं का सफल प्रसव कराया जाता है। मौके पर डा अशोक कुमार निराला, डा परमेश्वर यादव, डा बी झा, डा एम के पाठक, डा मनोहर लाल,  डा प्रभात कुमार डा शम्भू लाल एवं निरूपा राज मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com