Tuesday, 20 February 2018

रेल कारखाना के मजदूरों ने काला बिल्ला लगाकर केंद्रीय बजट का किया विरोध

रेल कारखाना के मजदूरों ने काला बिल्ला लगाकर केंद्रीय बजट का किया विरोध

जमालपुर। रेल इंजन कारखाना जमालपुर के मजदूरों ने मंगलवार को केंद्रीय आम बजट के विरोध में काला बिल्ला लगाकर काम किया। देश के सबसे बड़े मजदूर संगठन भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर मंगलवार को पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ के तत्वाधान में रेल कारखाना के गेट संख्या 1 पर संघ के पदाधिकारियों ने कारखाना में प्रवेश कर रहे हैं रेल मजदूरों को काला बिल्ला लगाया। संघ के अध्यक्ष विजय कुमार मंडल ने विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी बजट एवं उनकी नीतियों के खिलाफ मजदूरों द्वारा काला बिल्ला लगाकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। विगत 17 नवंबर को भारतीय मजदूर संघ के तत्वाधान में ऐतिहासिक संसद घेराव रैली की गई थी। जिसमें देश के लगभग 50 हजार मजदूरों ने भाग लिया था। उसमें भारतीय मजदूर संघ के सभी महासंघों ने अपने अपने मांग पत्र केंद्र सरकार को दिए थे। जिसके आधार पर सरकार ने मजदूरों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था परंतु कोई भी मांग अब तक पूरा नहीं हो पाया है। जिस के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। हमारी मांगे हैं कि आयकर की सीमा बढ़ाकर 5 लाख किया जाए, नई पेंशन नीति को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को नियमित किया जाए, 7 वें वेतन आयोग द्वारा दिए गए न्यूनतम वेतन का निर्धारण 2.57 के फार्मूले को बढ़ाकर 3.42 के अनुसार किया जाए या कम से कम 24000 दिया जाए, सातवें वेतन के सभी भत्तों को 1 जनवरी 2016 से लागू कर एरियर सहित भुगतान करें, रेल सहित सभी सार्वजनिक उद्योग में विनिवेश एवं एफडीआई पर रोक लगाई जाए, संविदा कर्मियों के लिए समान कार्य के लिए समान वेतन व सामाजिक सुरक्षा के साथ नियमितीकरण हो सहित कुल 7 सूत्री मांगों पर केंद्र सरकार जल्द फैसला ले। अन्यथा हमारा विरोध प्रदर्शन आगे भी चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा। उपाध्यक्ष हरिराम महाराज एवं शाखा सचिव कृष्ण प्रसाद ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार मजदूरों के हितों को भूलकर उद्योगपतियों के हित में फैसला ले रही है, जो मजदूर विरोधी है। यह मजदूर संघ के तत्वाधान में आगामी 26 एवं 27 फरवरी को दिल्ली में आयोजित भारतीय श्रम सम्मेलन, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना है, उसमें मजदूर प्रधानमंत्री का पुरजोर विरोध करेगी। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान गेट संख्या 1 के समीप कर्मचारियों ने काली पट्टी लगाकर सांकेतिक विरोध व्यक्त किया। संघ के पदाधिकारियों ने हाथ में न्यू पेंशन स्कीम एवं आम बजट के विरोध में लिखे नारों की तख्तियां लिए हुए थे। मौके पर अनिमेष पांडेय, राजू पाठक, गौरव, जितेंद्र कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, विनय चौरसिया, चेतन, कौशल कुमार, नंदन, विष्णु देव, अरुण, धीरज एवं महेश कुमार मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com