Tuesday, 27 February 2018

होली के त्यौहार को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

होली के त्यौहार को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
आम लोगों को दहशत से मुक्त कराने के लिए पुलिस निकालेगी फ्लैग मार्च
जमालपुर। होली के त्यौहार को लेकर आदर्श थाना जमालपुर परिसर में मंगलवार को शांति समिति की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर अरविंद कुमार शर्मा ने की। मुख्य अतिथि के रुप में सदर अनुमंडलाधिकारी डॉ कुंदन कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक कुमार प्रभाकर मौजूद थे। जमालपुर में लगातार हो रहे आपराधिक वारदातों के मद्देनजर सदर एसडीओ डॉ कुंदन कुमार ने शांति समिति की बैठक में मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि होली का पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने में हर कोई अपनी भूमिका निभाएं। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार शर्मा ईस्ट कॉलोनी थाना के थानाध्यक्ष  पंकज कुमार एवं आदर्श थाना जमालपुर के थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने लोगों आप को भरोसा दिलाया कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है। होली के रंग में भंग करने की जो अपराधियों ने कोशिश की है उसके लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। आम लोगों को दहशत से मुक्त कराने के लिए फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। मौके पर फरीदपुर ओपी प्रभारी दिनेश कुमार, सब-इंस्पेक्टर गोपाल कृष्ण सिंह, सब इंस्पेक्टर ललन कुमार सिंह, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मो नूरूल्लाह, जदयू नेता गोपाल मंडल, बलविंदर सिंह अहलूवालिया, राजीव नायक, प्रीतम आर्या, रामविलास दिवाकर, राजकुमार बजाज, बुलबुल ताती, आशीष कुमार एवं रोहित सिन्हा मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com