Friday, 9 February 2018

स्टेशन परिसर की सफाई पर डीआरएम की रही पैनी निगाह



सीआरबी के कार्यक्रम के बाद सफाई एजेंसी पर हो सकती है कार्रवाई
जमालपुर। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन  अश्वनी लोहानी के  14 फरवरी  के कार्यक्रम के मद्देनजर विगत गुरुवार को मालदा रेल मंडल की मंडल रेल प्रबंधक तनु चंद्रा ने जमालपुर स्टेशन पर अपने विशेष निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था पर नाराज दिखी।  डीआरएम ने विशेष साक्षात्कार के दौरान यह स्पष्ट कर दिया था कि जमालपुर स्टेशन परिसर स्थित ड्राइवर रनिंग रूम गार्डन ही रूम एवं संयुक्त क्रू-लॉबी के निरीक्षण के क्रम में बिल्डिंग के पिछले हिस्से में गंदगी का अंबार नजर आया। इतना ही नहीं निरीक्षण के दौरान उन्हें रनिंग रूम के कमरों में दिन के समय मच्छर नजर आए। स्टेशन परिसर एवं रनिंग रूम के फर्श पर सफाई भी  नाकाफी दिखी। जब उन्होंने सफाई कर्मी को  दोबारा  फर्श की सफाई का निर्देश दिया तो फर्श की सफाई के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला क्लीनिंग-वाइपर काफी गंदा था। डीआरएम ने सफाई की कुव्यवस्था को देखते हुए कहा कि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के आगमन से पूर्व जमालपुर स्टेशन परिसर की सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं लाया गया तो जमालपुर स्टेशन के सफाई एजेंसी पर रेलवे की गाज तक गिर सकती है।

रनिंग रूम के पिछले हिस्से में जमा है कूड़े का अंबार
डीआरएम ने गार्ड ट्रेनिंग रूम के पिछले हिस्से पर स्थित कूडे़ के अंबार को देखते हुए स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह को निर्देश जारी करते हुए कहा था कि रेलवे परिसर के खाली पड़े जमीन पर कूड़ा जमा करने के बजाय वहां बागवानी करते हुए हरी सब्जियों एवं औषधीय पौधा उगाया जा सकता है। पालक, धनिया, भिंडी, पुदीना जैसे हरी साग-सब्जियों के पौधे उगाकर रनिंग रूम के स्टाफ को ताजी साग सब्जियां परोसा जा सकता है। इसके अलावा तुलसी, अदरक व अजवायन जैसे औषधीय पौधे इन जगहों पर उगाया जा सकता है। रेलवे की बेकार पड़ी जमीनों पर बागवानी करने से रेल परिसर क्षेत्र का सौंदर्यकरण भी बढ़ेगा।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com