Tuesday, 27 February 2018

सरकार-पुलिस-अपराधी की गठजोड़ का नतीजा है आपराधिक वारदात

सरकार-पुलिस-अपराधी की गठजोड़ का नतीजा है आपराधिक वारदात

जमालपुर। जमालपुर शहर में लगातार हो रही आपराधिक वारदात सरकार, पुलिस एवं अपराधियों के बीच गठजोड़ का नतीजा है। जमालपुर शहरी क्षेत्र के साथ-साथ पूरे मुंगेर जिला में बढ़ते हुए अपराध पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जमालपुर नगर राजद अध्यक्ष मंटू यादव ने अपने बयान में कहा कि वर्तमान सरकार में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। एक तरफ बिहार के मुखिया नीतीश कुमार सूबे में अपराध का ग्राफ गिरने की बात करती हैं, तो दूसरी तरफ बिहार के एक कैबिनेट मंत्री का बयान आता है कि मुंगेर में अपराध बढ़ा है। इससे स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वास्तविकता को जानते हुए जनता को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं। सच्चाई यह है कि बिहार में अपराध चरम सीमा पर है। विगत 4 दिन पूर्व जमालपुर शहर में दो लोगों की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। 2 दिन पूर्व भी एक युवती के हाथ काट कर फेंक दिया गया था। मंगलवार को दिन-दहाड़े घर में घुसकर शिक्षक पर बेखौफ बदमाशों ने गोलियां बरसा दी। पूरा जमालपुर अपराधियों के भय से त्राहिमाम कर रहा है। इन आपराधिक वारदातों पर सत्ता पक्ष चुप है। आश्चर्य है कि सोसल मीडिया पर विवादित पोस्ट वायरल होने पर बीजेपी के नेता स्थानीय अल्पसंख्यक पूर्व वार्ड पार्षद को गिरफ्तार कराने हेतु थाना में गुहार लगाते हैं। दूसरी ओर जमालपुर में लगातार आम लोगों पर हो रहे हमलों पर अपराधियों की गिरफ्तारी पर बीजेपी एवं सत्ता पक्ष के नेता चुप्पी साधे हुए हैं। इससे स्पष्ट है कि अपराधियों का सत्ता के साथ गठजोड़ है। अपराध पर लगाम लगाने में पुलिस विफल साबित हो रही है। पुलिस द्वारा सिर्फ एक सूत्री कार्यक्रम मोटरसाइकिल चेकिंग चलाया जा रहा है। आने वाले समय में सूबे की जनता वर्तमान सरकार को सबक सिखाएगी।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com