Thursday, 15 February 2018


 मुंगेर शहर में बीती देर अज्ञात अपराधियों ने  धार धार हथियार से गाला रेट कर सेवा निवृत अंचल अधिकारी और उसकी पत्नी का हत्या कर दी गई।  । वही इस घटना में दम्पति की मौत हो चुकी। घटना की जानकरी आज सुबह हुई जब घर पर अखवार  हॉकर अखवार देने घर आये थे।  घटना का कारण जमीनी विवाद और मृतक के पुत्र द्वारा रु का लेनदेन बताया जा रहा है। घटना की जानकरी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मोके पे पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्प्ताल भेज दिया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 के शादीपुर  की है।
 दरअसल मामला है वृद्ध दम्पति सेवनिर्मित अंचलधिकारी राजनितिक सिंह कुंवर और उनकी धर्मपत्नी कांति सिंह को अज्ञात अपराधियों ने देर रात तेज धार हथियार के गला काटकर हत्या कर दी। वही घटना की जानकरी मिलते ही मोहल्ले वासियो को देखने की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। वही वृद्ध दम्पति पति -पत्नी अकेले घर में रहती थी और उनका पुत्र राकेश कुमार पटना में एलआईसी एजेंट बताया जा रहा है।  घटना की जानकारी मिलते कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार ,कासिम बजारथानध्यक्ष अजय कुमार अजनवी,मुफसिलथानाध्यक्ष राजेश शरण सहित कई थाना पुलिस मोके पे पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्तपताल भेज दिया।  वही मोहल्लेवासियों की माने तो उनका कहना है मृतक  वृद्ध दम्पति को एक पुत्र और दो पुत्री है और सब बाहर रहते है सिर्फ ये दोनों यंहा रहती है। उन्होंने कहा की जिस घर में वृद्ध दम्पति रहते है उस घर के जमीनबेचने के नाम से  कई लोगो से रूपये उनके पुत्र राकेश कुमार दुवारा उठा लिया जिसको लेकर कई बार घर बेचने को लेकर बेटे से विवाद होता रहता था। उन्होंने कहा की दम्पति की मौत जमीनी विवाद के कारण हुई है।
वही घटना स्थल पे पहुंचे कोतवाली थाना इंचार्ज दिनेश कुमार सिंह ने बताया की मोहल्लेवासियों के सूचना के बा
द घटना की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा शव को देखने से लगता है वृद्ध दम्पति पति -पत्नी की हत्या बीती रात तेजधार हथियार के साथ हत्या की गयी। उन्होंने कहा की मृतक दम्पति के परिजनों की सूचना बेटे और बेटी को दे दी गयी वो पटना से आ रहे है।  उन्होंने कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने  के बाद खुलासा हो पायेगा की वृद्ध दम्पति किस चीज से की गयी है। उन्होंने कहा की जमीनी विवाद को लेकर इनकी हत्या की गयी।बताया जाता है की  मृतक राजनीति सिंह कुंवर मुंगेर जिले के तारापुर अंचल के अंचलाधिकारी के पद से अवकाश ग्रहण किए थे और अपने अच्छे स्वभाव के कारण मोहल्ले में लोकप्रिय भी थे। वे मूल निवासी जमालपुर प्रखंड के फरदा गांव के थे। 

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com