Saturday, 24 February 2018

नंदन की हत्या के पीछे कुख्यात अपराधी अमित मंडल का नाम आया सामने

नंदन की हत्या के पीछे कुख्यात अपराधी अमित मंडल का नाम आया सामने
जमालपुर। शुक्रवार सुबह ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित रेलवे मुख्य अस्पताल के गेट के बाहर नंदन कुमार एवं राकेश कुमार सिंह की हत्या के मामले में अब मुंगेर जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमित मंडल का नाम खुलकर सामने आ रहा है रोते-बिलखते नंदन के परिजनों परिजन बार-बार यही कह रहे थे कि अमित मंडल ने उसके बेटे की जान ली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विगत कुछ दिन पूर्व अमित मंडल की ओर से नंदन को जान से मारने की धमकी भी मिली थी।
बताते चलें कि नगर परिषद जमालपुर  के चेयरमैन चुनाव के दौरान एक ओर चेयरमैन पद के लिए जेल में बंद कुख्यात अमित मंडल की मां वार्ड संख्या 34 से वार्ड पार्षद के रूप में निर्विरोध चुनी गई पार्वती देवी ने अपना नामांकन कराया था। वहीं दूसरी ओर वार्ड संख्या 5 से नंदन कुमार की बहन नीतू कुमारी ने चेयरमैन पद के लिए पार्वती देवी के खिलाफ अपना नामांकन दर्ज करवाया था। अमित मंडल के खौफ की वजह से जहां चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवारी के लिए कोई तैयार नहीं था। वही अमित मंडल को कड़ी चुनौती देते हुए नंदन ने अपनी बहन नीतू कुमारी, जो वार्ड संख्या 5 से पहली बार वार्ड पार्षद चुनी गई, को पार्वती देवी के खिलाफ चेयरमैन के चुनाव में खड़ा किया। सूत्र बताते हैं कि चेयरमैन चुनाव के दौरान भी अमित मंडल के गुंडों ने नंदन के ऊपर जानलेवा हमला किया था। जिसमें नंदन बाल-बाल बच गया था। सूत्र यह भी बताते हैं कि चेयरमैन चुनाव के बाद भी कई बार अमित मंडल गुट की ओर से नंदन को धमकी दी गई थी। मगर नंदन ने इन धमकियों को हल्के में लेते हुए पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। जानकारी मिली है कि एक और जहां जमालपुर के सदर बाजार इलाके से फुल्का गांव तक अमित मंडल का खौफ कायम था। वहीं दूसरी ओर ईस्ट कॉलनी नयागांव मुहावरा राम नगर सहित आसपास के इलाकों में नंदन के प्रभाव की वजह से अमित मंडल गुट अपनी खौफ स्थापित करने में नाकाम साबित हो रहे थे। जिस कारण अमित मंडल गुट लंबे समय से नंदन को रास्ते से हटाने का की जुगत में था।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com