Wednesday, 7 February 2018

मोर्चा ने डीएम को सौंपा विभिन्न मांगों का ज्ञापन

जमालपुर। रेलवे विश्वविद्यालय निर्माण संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने सोमवार को जमालपुर के दौरे पर आए हावड़ा जोन के रेल महाप्रबंधक हरेंद्र राव से मुलाकात की। मोर्चा के पदाधिकारियों ने जीएम को जमालपुर में रेल विश्वविद्यालय की स्थापना सहित रेलवे से जुड़े सवालों को लेकर 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। मोर्चा के ज्ञापन में जमालपुर रेल कारखाना के विकास हेतु वर्षों से रिक्त पदों पर बहाली, कारखाना में हुए वॉक्स-वैगन घोटाले की सीबीआई जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, खगड़िया एवं बेगूसराय के लिए 2 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन चलाए जाने, सफियाबाद स्टेशन व वाई-लेग पर दौलतपुर के समीप न्यू जमालपुर स्टेशन का निर्माण, जमालपुर रेल कारखाना में ट्रेड अपरेंटिस की बहाली, भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस जमालपुर किऊल धनबाद रूट से चलाए जाने, जमालपुर स्थित रेलवे कॉलोनी में सड़क बिजली व पेयजल की समुचित व्यवस्था, मुंगेर स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाए जाने, भागलपुर में प्रस्तावित मंडल कार्यालय का शीघ्र स्थापना, बरियारपुर-मननपुर व सुल्तानगंज-देवघर रेल लाइन शीघ्र चालू किए जाने जैसे मांगों को प्रमुखता से उठाया गया था।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com