डबल मर्डर कांड के 4 दिनों के भीतर ही अपराधियों ने एक और बड़ी वारदात को दिया अंजाम
26.02.2018 फोटो
घायल युवती का भागलपुर अस्पताल में चल रहा है इलाज
जमालपुर। ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरपीएफ बैरक के समीप स्थित आरपीएफ मैदान में झाड़ियों के किनारे सोमवार अहले सुबह बुरी तरह घायल अवस्था में एक युवती पाई गई। सोमवार सुबह अचानक चीखती चिल्लाती एवं कराहती युवती की आवाज सुन कर जब स्थानीय लोग दौड़कर आरपीएफ मैदान में पहुंचे तो देखा कि एक युवती जिसका जिसकी बांए हाथ की कलाई कटी हुई है, बुरी तरह से घायल अवस्था में मदद की गुहार लगा रही है। युवती के बगल में उसकी एक साइकिल भी गिरी पड़ी थी। युवती की गर्जना एवं कराहने की आवाज सुनकर आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। घायल अवस्था में पड़ी युवती को देख कर स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन से सूचना दी। और स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत युवती को उठाकर निकट रेलवे मुख्य अस्पताल में ले गए। रेलवे मुख्य अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। जहां से युवती के बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज मायागंज रेफर कर दिया। युवती के थोड़ा होश में आते ही चिकित्सकों ने उनसे परिजनों की जानकारी ली। जिसके आधार पर स्थानीय लोगों ने युवती के पिता को घटना की जानकारी दी। कलाई कटे होने की वजह से युवती के शरीर से काफी खून बह चुका था। बुरी तरह से घायल अवस्था होने की वजह से युवती बार-बार मूर्छित हो जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही ईस्ट कॉलोनी थाना के थानाध्यक्ष पंकज कुमार जमालपुर थाना के थानाध्यक्ष सुनील कुमार एवं फरीदपुर ओपी प्रभारी दिनेश कुमार साहू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने चिकित्सकों की सलाह पर युवती के बेहतर इलाज के लिए उनके परिजनों के साथ एंबुलेंस से अचेत अवस्था में युवती को मायागंज अस्पताल भागलपुर भेज दिया।
बिहार पुलिस परीक्षा के दौड़ का अभ्यास करने जाती थी युवती
नारायणा थाना क्षेत्र के माताडीह पंचायत के पहाड़पुर गांव निवासी प्रमोद कुमार शर्मा की पुत्री अंकिता कुमारी आरा में एएनएम का प्रशिक्षण कर रही थी। अंकिता बिहार पुलिस परीक्षा कि अभ्यर्थी भी थी। बिहार पुलिस बहाली की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद अंकिता बिहार पुलिस बहाली की दौड़ एवं शारीरिक दक्षता की तैयारी के लिए 2 दिन पूर्व आरा से छुट्टी लेकर जमालपुर लौटी थी। आरा से लौटने के बाद रोजाना सुबह वह दौड़ की के अभ्यास के लिए माताडीह गांव से साइकिल पर सवार होकर गोल्फ मैदान आती थी। जहां वह अपने दौड़ का अभ्यास करती थी। पिता प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि दौड़ के अभ्यास के लिए वह सोमवार सुबह करीब 5:35 बजे अपने घर से साइकिल लेकर निकली थी। करीब 1 घंटे के बाद उसे सूचना मिली कि उनकी पुत्री घायल अवस्था में रेलवे मुख्य अस्पताल में भर्ती है। सूचना मिलते ही उन्होंने पहले लड़की के मामा को अस्पताल भेजा फिर स्वयं ही अस्पताल पहुंचे। बेटी को गंभीर अवस्था में घायल देखकर पिता व्याकुल हो उठे। चिकित्सकों की सलाह पर वे तुरंत बेटी को एंबुलेंस से लेकर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रवाना हो गए।
अपराधियों ने युवती के दाएं हाथ की कलाई काटी
घटना को अंजाम देने वाले दुर्दांत अपराधियों ने युवती की दाएं हाथ की कलाई काट ली। युवती के बाएं हाथ पर केहुनी के समीप भी धारदार हथियारों से वार किए गए थे। बाएं हाथ के केहुनी के समीप मांस का लूथरा निकला हुआ था। आरपीएफ मैदान के जिस स्थान पर युवती पड़ी मिली थी वह आस-पास ना तो कोई खास खून वहां मिला और ना ही युवती की कटी हुई कलाई के नीचे हथेली का हिस्सा मिला। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो किसी ने युवती के साथ कहीं और घटना को अंजाम देकर आरपीएफ मैदान में लाकर फेंका हो।
200 मीटर दूरी पर मिली युवती की कलाई
घटना की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ मैदान पहुंचे ईस्ट कॉलोनी थाना के थानाध्यक्ष पंकज कुमार, आदर्श थाना जमालपुर के थानाध्यक्ष सुनील कुमार एवं फरीदपुर ओपी प्रभारी दिनेश कुमार अपने पुलिस बल के साथ उक्त स्थल के आसपास के हिस्से में छानबीन करनी शुरू कर दी। पुलिस इस दौरान मैदान के पास स्थित झाड़ियों में भी काफी खोजबीन की मगर पुलिस को वहां कुछ भी हाथ नहीं लगा। कभी किसी महिला ने बताया कि अमझर कॉलोनी से मुसहरी जाने के रास्ते में एक पेड़ के नीचे एक अज्ञात साइकिल फीकी पड़ी है। साइकिल की तलाश में पुलिस जैसे ही मुसहरी जाने के रास्ते में बढ़ी तभी पुलिस के साथ बढ़ती स्थानीय लोगों की भीड़ की निगाहें झाड़ियों पर कलाई के नीचे का हथेली का हिस्सा फेंका पड़ा नजर आया। पुलिस ने हथेली के हिस्से को सुरक्षित ढंग से एक पॉलिथीन में लेकर उसे सुरक्षित ढंग से पैकिंग कराकर भागलपुर युवती के परिजनों को भेज दिया। जहां पर युवती घायल अवस्था में पड़ी मिली उस से महज 200 मीटर की दूरी पर युवती के कलाई का नीचे का हिस्सा पुलिस को बरामद हुआ।
सुराग की तलाश में पुलिस कई घंटों तक छानती रही खाक
माताडीह निवासी घायल युवती अंकिता पर जानलेवा हमले को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश एवं सुराग की तलाश में पुलिस कई घंटों तक आरपीएफ मैदान से अमर कॉलोनी होते हुए मुसहरी के रास्ते और आरपीएफ बैरक के पास खाक छानती रही। मगध पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा।
पुलिस ने स्वान कुत्ते का भी लिया सहारा
ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के आरपीएफ मैदान में युवती की कलाई काट कर जान से मारने के प्रयास की घटना के सुराग की तलाश में पुलिस ने स्वयं कुत्ते की भी मदद ली। एएसआई सुनील पासवान एवम कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार ने स्वान कुत्ते की मदद से अमजद खोलने के आसपास काफी देर तक छानबीन की। स्वान कुत्ता भी कुछ पता नहीं लगा पाई।
घटना के बाबत आरक्षी अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस युवती के होश में आने का इंतजार कर रही है। युवती के बयान के आधार पर ही घटना के कारणों एवं घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के बारे में जानकारी मिल पाएगी।
स्थल का जायजा लेने पहुंचे हेडक्वार्टर डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस इस घटना की बारीकी से छानबीन कर रही है। घटनास्थल पर से उन्हें अंडर गारमेंट तथा लोहे का एक धारदार हथियार बरामद हुआ है। पुलिस ने आशंका जताई है कि शायद इस धारदार हथियार का इस्तेमाल युवती की कलाई काटने में हुई है।
बेखौफ अपराधियों के चंगुल में फंसा जमालपुर शहर
जमालपुर। नंदन एवं राकेश डबल मर्डर कांड के 4 दिनों के भीतर ही अपराधियों ने जमालपुर शहर में एक और बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जमालपुर शहर में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि सोमवार अहले सुबह एक युवती की कलाई काट कर उसे जान से मारने का प्रयास किया। शातिर अपराधियों ने 4 दिन पूर्व हुई डबल हत्याकांड से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित क्षेत्र में बेखौफ होकर एक बार फिर एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अपराधियों पर पुलिस का जरा भी खौफ नहीं रहा। जमालपुर शहर के आम लोगों का मानना है कि जमालपुर शहर अपराधियों के गिरफ्त में आ चुका है।
नंदन व राकेश हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त रसूकदार हस्तियां पुलिस की गिरफ्त से दूर
जमालपुर। ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र की चर्चित नंदन एवं राकेश हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त में कई रसूखदार हस्तियां शामिल है। जिनको को गिरफ्तार करने में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ जिला पुलिस प्रशासन के भी पसीने छूट रहे हैं। लोगों का मानना है कि पुलिस चाह कर भी इन रसूखदार हस्तियों के घर पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती। क्योंकि इन रसूकदार हस्तियों पर राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। एक ओर जहां इस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त जेल में बंद कुख्यात अमित मंडल की मां पार्वती देवी जमालपुर नगर परिषद की मुख्य पार्षद है। स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार के साथ इनके काफी नजदीकी संबंध बताए जाते हैं। इस कांड के एक और मुख्य अभियुक्त में शामिल रेलवे संवेदक सुनील विश्वकर्मा को कुख्यात अमित मंडल का गुरु माना जाता है। योग एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष की भूमिका में होने की वजह से इनका केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव के अलावे युवा एवं संस्कृति विभाग मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि के साथ भी गहरा संबंध है। इस हत्याकांड के एक अन्य आरोपी देवेश सिंह का लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान एवं स्थानीय सांसद वीणा देवी के साथ निकट संबंध है। यही कारण है कि पुलिस को इस हत्याकांड के आरोपियों पर कार्रवाई करने में सफलता हासिल नहीं हो सकी है।
एसपी आशीष भारती ने बताया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अभियुक्त शहर छोड़कर फरार हो गए हैं।
26.02.2018 फोटो
23.02.2018 फोटो
युवती की कलाई काटकर हत्या का प्रयास, बाल-बाल बचीघायल युवती का भागलपुर अस्पताल में चल रहा है इलाज
जमालपुर। ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरपीएफ बैरक के समीप स्थित आरपीएफ मैदान में झाड़ियों के किनारे सोमवार अहले सुबह बुरी तरह घायल अवस्था में एक युवती पाई गई। सोमवार सुबह अचानक चीखती चिल्लाती एवं कराहती युवती की आवाज सुन कर जब स्थानीय लोग दौड़कर आरपीएफ मैदान में पहुंचे तो देखा कि एक युवती जिसका जिसकी बांए हाथ की कलाई कटी हुई है, बुरी तरह से घायल अवस्था में मदद की गुहार लगा रही है। युवती के बगल में उसकी एक साइकिल भी गिरी पड़ी थी। युवती की गर्जना एवं कराहने की आवाज सुनकर आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। घायल अवस्था में पड़ी युवती को देख कर स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन से सूचना दी। और स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत युवती को उठाकर निकट रेलवे मुख्य अस्पताल में ले गए। रेलवे मुख्य अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। जहां से युवती के बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज मायागंज रेफर कर दिया। युवती के थोड़ा होश में आते ही चिकित्सकों ने उनसे परिजनों की जानकारी ली। जिसके आधार पर स्थानीय लोगों ने युवती के पिता को घटना की जानकारी दी। कलाई कटे होने की वजह से युवती के शरीर से काफी खून बह चुका था। बुरी तरह से घायल अवस्था होने की वजह से युवती बार-बार मूर्छित हो जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही ईस्ट कॉलोनी थाना के थानाध्यक्ष पंकज कुमार जमालपुर थाना के थानाध्यक्ष सुनील कुमार एवं फरीदपुर ओपी प्रभारी दिनेश कुमार साहू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने चिकित्सकों की सलाह पर युवती के बेहतर इलाज के लिए उनके परिजनों के साथ एंबुलेंस से अचेत अवस्था में युवती को मायागंज अस्पताल भागलपुर भेज दिया।
बिहार पुलिस परीक्षा के दौड़ का अभ्यास करने जाती थी युवती
नारायणा थाना क्षेत्र के माताडीह पंचायत के पहाड़पुर गांव निवासी प्रमोद कुमार शर्मा की पुत्री अंकिता कुमारी आरा में एएनएम का प्रशिक्षण कर रही थी। अंकिता बिहार पुलिस परीक्षा कि अभ्यर्थी भी थी। बिहार पुलिस बहाली की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद अंकिता बिहार पुलिस बहाली की दौड़ एवं शारीरिक दक्षता की तैयारी के लिए 2 दिन पूर्व आरा से छुट्टी लेकर जमालपुर लौटी थी। आरा से लौटने के बाद रोजाना सुबह वह दौड़ की के अभ्यास के लिए माताडीह गांव से साइकिल पर सवार होकर गोल्फ मैदान आती थी। जहां वह अपने दौड़ का अभ्यास करती थी। पिता प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि दौड़ के अभ्यास के लिए वह सोमवार सुबह करीब 5:35 बजे अपने घर से साइकिल लेकर निकली थी। करीब 1 घंटे के बाद उसे सूचना मिली कि उनकी पुत्री घायल अवस्था में रेलवे मुख्य अस्पताल में भर्ती है। सूचना मिलते ही उन्होंने पहले लड़की के मामा को अस्पताल भेजा फिर स्वयं ही अस्पताल पहुंचे। बेटी को गंभीर अवस्था में घायल देखकर पिता व्याकुल हो उठे। चिकित्सकों की सलाह पर वे तुरंत बेटी को एंबुलेंस से लेकर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रवाना हो गए।
अपराधियों ने युवती के दाएं हाथ की कलाई काटी
घटना को अंजाम देने वाले दुर्दांत अपराधियों ने युवती की दाएं हाथ की कलाई काट ली। युवती के बाएं हाथ पर केहुनी के समीप भी धारदार हथियारों से वार किए गए थे। बाएं हाथ के केहुनी के समीप मांस का लूथरा निकला हुआ था। आरपीएफ मैदान के जिस स्थान पर युवती पड़ी मिली थी वह आस-पास ना तो कोई खास खून वहां मिला और ना ही युवती की कटी हुई कलाई के नीचे हथेली का हिस्सा मिला। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो किसी ने युवती के साथ कहीं और घटना को अंजाम देकर आरपीएफ मैदान में लाकर फेंका हो।
200 मीटर दूरी पर मिली युवती की कलाई
घटना की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ मैदान पहुंचे ईस्ट कॉलोनी थाना के थानाध्यक्ष पंकज कुमार, आदर्श थाना जमालपुर के थानाध्यक्ष सुनील कुमार एवं फरीदपुर ओपी प्रभारी दिनेश कुमार अपने पुलिस बल के साथ उक्त स्थल के आसपास के हिस्से में छानबीन करनी शुरू कर दी। पुलिस इस दौरान मैदान के पास स्थित झाड़ियों में भी काफी खोजबीन की मगर पुलिस को वहां कुछ भी हाथ नहीं लगा। कभी किसी महिला ने बताया कि अमझर कॉलोनी से मुसहरी जाने के रास्ते में एक पेड़ के नीचे एक अज्ञात साइकिल फीकी पड़ी है। साइकिल की तलाश में पुलिस जैसे ही मुसहरी जाने के रास्ते में बढ़ी तभी पुलिस के साथ बढ़ती स्थानीय लोगों की भीड़ की निगाहें झाड़ियों पर कलाई के नीचे का हथेली का हिस्सा फेंका पड़ा नजर आया। पुलिस ने हथेली के हिस्से को सुरक्षित ढंग से एक पॉलिथीन में लेकर उसे सुरक्षित ढंग से पैकिंग कराकर भागलपुर युवती के परिजनों को भेज दिया। जहां पर युवती घायल अवस्था में पड़ी मिली उस से महज 200 मीटर की दूरी पर युवती के कलाई का नीचे का हिस्सा पुलिस को बरामद हुआ।
सुराग की तलाश में पुलिस कई घंटों तक छानती रही खाक
माताडीह निवासी घायल युवती अंकिता पर जानलेवा हमले को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश एवं सुराग की तलाश में पुलिस कई घंटों तक आरपीएफ मैदान से अमर कॉलोनी होते हुए मुसहरी के रास्ते और आरपीएफ बैरक के पास खाक छानती रही। मगध पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा।
पुलिस ने स्वान कुत्ते का भी लिया सहारा
ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के आरपीएफ मैदान में युवती की कलाई काट कर जान से मारने के प्रयास की घटना के सुराग की तलाश में पुलिस ने स्वयं कुत्ते की भी मदद ली। एएसआई सुनील पासवान एवम कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार ने स्वान कुत्ते की मदद से अमजद खोलने के आसपास काफी देर तक छानबीन की। स्वान कुत्ता भी कुछ पता नहीं लगा पाई।
घटना के बाबत आरक्षी अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस युवती के होश में आने का इंतजार कर रही है। युवती के बयान के आधार पर ही घटना के कारणों एवं घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के बारे में जानकारी मिल पाएगी।
स्थल का जायजा लेने पहुंचे हेडक्वार्टर डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस इस घटना की बारीकी से छानबीन कर रही है। घटनास्थल पर से उन्हें अंडर गारमेंट तथा लोहे का एक धारदार हथियार बरामद हुआ है। पुलिस ने आशंका जताई है कि शायद इस धारदार हथियार का इस्तेमाल युवती की कलाई काटने में हुई है।
बेखौफ अपराधियों के चंगुल में फंसा जमालपुर शहर
जमालपुर। नंदन एवं राकेश डबल मर्डर कांड के 4 दिनों के भीतर ही अपराधियों ने जमालपुर शहर में एक और बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जमालपुर शहर में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि सोमवार अहले सुबह एक युवती की कलाई काट कर उसे जान से मारने का प्रयास किया। शातिर अपराधियों ने 4 दिन पूर्व हुई डबल हत्याकांड से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित क्षेत्र में बेखौफ होकर एक बार फिर एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अपराधियों पर पुलिस का जरा भी खौफ नहीं रहा। जमालपुर शहर के आम लोगों का मानना है कि जमालपुर शहर अपराधियों के गिरफ्त में आ चुका है।
नंदन व राकेश हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त रसूकदार हस्तियां पुलिस की गिरफ्त से दूर
जमालपुर। ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र की चर्चित नंदन एवं राकेश हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त में कई रसूखदार हस्तियां शामिल है। जिनको को गिरफ्तार करने में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ जिला पुलिस प्रशासन के भी पसीने छूट रहे हैं। लोगों का मानना है कि पुलिस चाह कर भी इन रसूखदार हस्तियों के घर पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती। क्योंकि इन रसूकदार हस्तियों पर राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। एक ओर जहां इस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त जेल में बंद कुख्यात अमित मंडल की मां पार्वती देवी जमालपुर नगर परिषद की मुख्य पार्षद है। स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार के साथ इनके काफी नजदीकी संबंध बताए जाते हैं। इस कांड के एक और मुख्य अभियुक्त में शामिल रेलवे संवेदक सुनील विश्वकर्मा को कुख्यात अमित मंडल का गुरु माना जाता है। योग एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष की भूमिका में होने की वजह से इनका केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव के अलावे युवा एवं संस्कृति विभाग मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि के साथ भी गहरा संबंध है। इस हत्याकांड के एक अन्य आरोपी देवेश सिंह का लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान एवं स्थानीय सांसद वीणा देवी के साथ निकट संबंध है। यही कारण है कि पुलिस को इस हत्याकांड के आरोपियों पर कार्रवाई करने में सफलता हासिल नहीं हो सकी है।
एसपी आशीष भारती ने बताया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अभियुक्त शहर छोड़कर फरार हो गए हैं।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com