Saturday, 3 February 2018

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर का हाल बेहाल

जमालपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड की पंचायतों और नगर परिषद क्षेत्र के 36 वार्डों के लोग स्वास्थ्य लाभ लेने आते हैं। लेकिन, पिछले एक म'हीने से यहां की एंबुलेंस खराब पड़ी है। जीवन रक्षक दवाएं भी नहीं हैं। ऐसी स्थिति तब है, जबकि क्षेत्रीय विधायक राज्य सरकार में ग्रामीण कार्य मंत्री हैं/
चिकित्सकीय सुविधा में सुधार की मांग
एक सप्ताह से अस्पताल में एंटी रेबीज का इंजेक्शन भी उपलब्ध नहीं है। नतीजतन मरीजों का यहां आना अब कम हो गया है। अस्पताल में फार्मासिस्ट का काम भी एएनएम से लिया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय विधायक शैलेश कुमार व जिला प्रशासन से अविलंब यहां की चिकित्सकीय सुविधा में सुधार की मांग की है। इस बाबात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बलराम प्रसाद कहते हैं कि एंबुलेंस को मरम्मत करने के लिए भेजा गया है। दवाओं की आपूर्ति के लिए जिले के अधिकारियों को लिखा गया है।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com