Saturday, 24 February 2018

हिंदी भाषा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कर्मियों को किया गया सम्मानित

हिंदी भाषा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कर्मियों को किया गया सम्मानित
जमालपुर। रेल इंजन कारखाना जमालपुर के राजभाषा विभाग के तत्वाधान में इरिमी सभागार में राजभाषा विषयक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित की गई। समारोह की अध्यक्षता मुख्य कारखाना प्रबंधक अरविंद कुमार पांडेय ने की विशिष्ट अतिथि के रुप में हिंदी संस्थान के वरिष्ठ आचार्य (डीटी) प्रदीप कुमार एवं वरिष्ठ आचार्य (आरएसटी) कृष्णन रामन थे। समारोह का मार्गदर्शन उप मुख्य राजभाषा अधिकारी सह उप मुख्य लेखा अधिकारी (कारखाना) पीके राव ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य कारखाना प्रबंधक अरविंद कुमार पांडेय, वरिष्ठ आचार्य (डीटी) प्रदीप कुमार, वरिष्ठ आचार्य (आरएसटी) कृष्णन रामन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मृदुल चक्रवर्ती अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजेश कुमार सिन्हा उप मुख्यमंत्री अभियंता डीजल उज्जवल कुमार एवं उप मुख्य राजभाषा अधिकारी सह उप मुख्य लेखा अधिकारी (कारखाना) पीके राव ने दीप प्रज्वलित कर किया। पूर्व रेलवे इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत की। राजभाषा प्रदर्शनी के लिए वैगन कार्यालय को प्रथम लेखा कार्यालय को द्वितीय एवं कार्मिक कार्यालय को तृतीय पुरस्कार दिया गया इसके अलावा डीजल कार्यालय भंडार कार्यालय निर्माण कार्यालय क्रेन कार्यालय उत्पादन कार्यालय केंद्रीय अभिलेख कार्यालय मंडल नगर अभियंता कार्यालय बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र एवं पायलट ट्रेनिंग स्कूल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के अधिकारी वर्ग के ग्रुप ए के प्रतिभागी पीके राव, ए क्यू खान, एके दीक्षित एवं प्रवीण कुमार को प्रथम पुरस्कार दिया गया। ग्रुप ए के प्रतिभागी तरुण कुमार, उत्तम कुमार सिंह, कुलदीप भगत एवं राजीव कुमार को द्वितीय पुरस्कार तथा ग्रुप सी के सीरिल टेटे, मदन कुमार तिर्की, एसके साहा एवं रमेश चंद्र बिरुली को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। वही ग्रुप-डी के प्रतिभागी प्रीतम कुमार, राजा पासवान, राजीव कुमार, जी मंडल, ग्रुप-ई के प्रतिभागी उज्जवल हलदर, ताराचंद, किशोर कुमार घोष, ग्रुप-बी के प्रतिभागी सुनिर्मल बसु, प्रदीप टोप्पो एवं देवदास चटर्जी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कंप्यूटर पर हिंदी टंकण प्रतियोगिता के लिए टंकण वर्ग के लिए नीलिमा कुमारी को प्रथम, आमोद प्रसाद को द्वितीय एवं बबीता कुमारी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। कंप्यूटर पर हिंदी टंकण प्रतियोगिता में आशु लिपिक वर्ग के लिए राणा प्रताप कुमार को प्रथम, गौतम कुमार सिंह को द्वितीय एवं महेश कुमार को तृतीय पुरस्कार दिया गया। हिंदी प्रोत्साहन योजना के लिए राकेश कुमार व सुमन भारती को प्रथम, मो शकील अहमद व प्रमोद कुमार को द्वितीय एवं दयानंद यादव व विजय कुमार गुप्त को तृतीय पुरस्कार दिया गया। मौके पर मृत्युंजय कुमार झा, कौशल किशोर शुक्ला, डॉ मधुसूदन दत्त, नजरुल इस्लाम खान, संजय शंकर मिश्र, हिमालय कुमार हिमांशु, आमोद प्रसाद, प्रतिमा देवी, डी राम, जयप्रकाश मंडल एवं देवेंद्र कुमार मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com