Tuesday, 20 February 2018

मंत्री के आश्वासन के बाद भी अब तक नहीं बन पाई है जमालपुर की जर्जर सड़कें जमालपुर। जमालपुर शहर की अधिकांश सड़कें जर्जर अवस्था में है जिसे दुरुस्त करने तीजा मत ना तो स्थानीय विधायक उठाते हैं और ना ही कोई वरीय पदाधिकारी। जमालपुर की आम जनता को रोजाना इन जर्जर सड़कों से होकर गुजरना पड़ता है। बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार भी अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थित इन सड़कों के मरम्मतीकरण को लेकर केवल आश्वासन देकर ही रह गए हैं। उक्त बातें मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमालपुर इकाई के तत्वाधान में अलीपुर रोड स्थित सद्भावना पुस्तकालय परिसर में आयोजित एक आवश्यक बैठक के दौरान नगर मंत्री अमन गुप्ता ने कहीं। बैठक की अध्यक्षता कर रहे नगर मंत्री अमन गुप्ता ने कहा कि विगत वर्ष जमालपुर की जर्जर सड़कों की हालत को सुधारने के लिए एबीवीपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री शैलेश कुमार से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा था। मगर 6 महीने बीत जाने के बाद भी मंत्री शैलेश कुमार के आश्वासन पर कोई कार्य नहीं किया गया यह आश्वासन खोखले साबित हुए। जिला प्रमुख शंकर कुमार सिंह ने कहा कि एक तरफ सरकार द्वारा सब पढ़े सब बढ़े और हर घर पक्की सड़क दोनों ही धरातल पर देखने को नहीं मिल रहा। जमालपुर शहर में पेयजल की सुविधा भी धरातल पर कारगर नहीं है। जिला संयोजक विक्की आनंद ने कहा कि जमालपुर की आम जनता इन दिनों सड़क एवं पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विगत कार्यक्रम जमालपुर कॉलेज जमालपुर से महज 5 किलोमीटर दूरी पर हुआ था। जिसमें मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए सरकारी महकमे द्वारा कार्यक्रम स्थल के आसपास खूब सजाया सजाया गया था। मगर कार्यक्रम स्थल से 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित जमालपुर कॉलेज जमालपुर को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क अपने खस्ताहाल की आंसू रो रही है। मंत्री अपने आश्वासन के अनुसार जल्द जमालपुर की जर्जर सड़कों की मरम्मत नहीं कराते हैं, तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में विशाल विरोध मार्च किया जाएगा। नगर सह मंत्री विशाल मंडल ने कहा कि सरकार शिक्षा व्यवस्था को लेकर कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है। और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। मौके पर सिंघम गुप्ता, राज रंजन, विशाल राज, प्रियांशु चौधरी, मनीष, कुंदन शर्मा, रंजन, शिवम मस्करा, राजू, साहिल रंजन एवं शुभाष मौजूद थे।

मंत्री के आश्वासन के बाद भी अब तक नहीं बन पाई है जमालपुर की जर्जर सड़कें

जमालपुर। जमालपुर शहर की अधिकांश सड़कें जर्जर अवस्था में है जिसे दुरुस्त करने तीजा मत ना तो स्थानीय विधायक उठाते हैं और ना ही कोई वरीय पदाधिकारी। जमालपुर की आम जनता को रोजाना इन जर्जर सड़कों से होकर गुजरना पड़ता है। बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार भी अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थित इन सड़कों के मरम्मतीकरण को लेकर केवल आश्वासन देकर ही रह गए हैं। उक्त बातें मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमालपुर इकाई के तत्वाधान में अलीपुर रोड स्थित सद्भावना पुस्तकालय परिसर में आयोजित एक आवश्यक बैठक के दौरान नगर मंत्री अमन गुप्ता ने कहीं। बैठक की अध्यक्षता कर रहे नगर मंत्री अमन गुप्ता ने कहा कि विगत वर्ष जमालपुर की जर्जर सड़कों की हालत को सुधारने के लिए एबीवीपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री शैलेश कुमार से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा था। मगर 6 महीने बीत जाने के बाद भी मंत्री शैलेश कुमार के आश्वासन पर कोई कार्य नहीं किया गया यह आश्वासन खोखले साबित हुए। जिला प्रमुख शंकर कुमार सिंह ने कहा कि एक तरफ सरकार द्वारा सब पढ़े सब बढ़े और हर घर पक्की सड़क दोनों ही धरातल पर देखने को नहीं मिल रहा। जमालपुर शहर में पेयजल की सुविधा भी धरातल पर कारगर नहीं है। जिला संयोजक विक्की आनंद ने कहा कि जमालपुर की आम जनता इन दिनों सड़क एवं पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विगत कार्यक्रम जमालपुर कॉलेज जमालपुर से महज 5 किलोमीटर दूरी पर हुआ था। जिसमें मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए सरकारी महकमे द्वारा कार्यक्रम स्थल के आसपास खूब सजाया सजाया गया था। मगर कार्यक्रम स्थल से 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित जमालपुर कॉलेज जमालपुर को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क अपने खस्ताहाल की आंसू रो रही है। मंत्री अपने आश्वासन के अनुसार जल्द जमालपुर की जर्जर सड़कों की मरम्मत नहीं कराते हैं, तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में विशाल विरोध मार्च किया जाएगा। नगर सह मंत्री विशाल मंडल ने कहा कि सरकार शिक्षा व्यवस्था को लेकर कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है। और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। मौके पर सिंघम गुप्ता, राज रंजन, विशाल राज, प्रियांशु चौधरी, मनीष, कुंदन शर्मा, रंजन, शिवम मस्करा, राजू, साहिल रंजन एवं शुभाष मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com