Saturday, 24 February 2018

वैदिक विचारों के अनुगूंज के साथ यज्ञ देवता का किया गया आह्वान जमालपुर। नेशनल इंस्टिट्यूट रेलवे सिनेमा हॉल के मैदान में चल रहे श्रद्धा संवर्धन 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन वैदिक विचारों की अनुगूंज के साथ यज्ञ देवता का आह्वान किया गया। यज्ञ मंडप पर 24 दंपत्तियों सहित हजारों श्रद्धालुओं ने 33 कोटी देव शक्ति एवं प्रकृति के पंचतत्व का पूजन किया। इस अवसर पर ब्रह्मवादिनी मृदुला शर्मा ने कहा कि त्याग तप परोपकार की जीवन शैली में ईश्वर की ज्योति अवतरित होती है यज्ञ एक श्रेष्ठ चिकित्सा पद्धति है जो समष्टि स्तर पर शारीरिक मानसिक आत्मिक रूप से स्वास्थ्य प्रदान करता है और प्रकृति की शुद्धता और अनुकूलता में यज्ञ की पद्धति प्रभावी है यज्ञ की सूक्ष्म ऊर्जा से चेतना विकसित होती है योग उद्गाता अर्चना केसरी रश्मि एवं लक्ष्मी ने गुरु वंदना के रूप में "हमारा जीवन हमारा यज्ञमय कर दो" गीत प्रस्तुत किए। मौके पर बहन संस्कृत शकुंतला साहू एवं उनकी टोली ने गायत्री मंत्र के साथ-साथ सूर्य, काली व रुद्र की आरती संपन्न कराई। शुक्रवार को शुरू हुए श्रद्धा संवर्धन 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का उद्घाटन शांतिकुंज हरिद्वार के ऋषि पुत्री एवं सदर एसडीओ डॉ कुंदन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया था।

वैदिक विचारों के अनुगूंज के साथ यज्ञ देवता का किया गया आह्वान
 जमालपुर। नेशनल इंस्टिट्यूट रेलवे सिनेमा हॉल के मैदान में चल रहे श्रद्धा संवर्धन 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन वैदिक विचारों की अनुगूंज के साथ यज्ञ देवता का आह्वान किया गया। यज्ञ मंडप पर 24 दंपत्तियों सहित हजारों श्रद्धालुओं ने 33 कोटी देव शक्ति एवं प्रकृति के पंचतत्व का पूजन किया। इस अवसर पर ब्रह्मवादिनी मृदुला शर्मा ने कहा कि त्याग तप परोपकार की जीवन शैली में ईश्वर की ज्योति अवतरित होती है यज्ञ एक श्रेष्ठ चिकित्सा पद्धति है जो समष्टि स्तर पर शारीरिक मानसिक आत्मिक रूप से स्वास्थ्य प्रदान करता है और प्रकृति की शुद्धता और अनुकूलता में यज्ञ की पद्धति प्रभावी है यज्ञ की सूक्ष्म ऊर्जा से चेतना विकसित होती है योग उद्गाता अर्चना केसरी रश्मि एवं लक्ष्मी ने गुरु वंदना के रूप में "हमारा जीवन हमारा यज्ञमय कर दो" गीत प्रस्तुत किए। मौके पर बहन संस्कृत शकुंतला साहू एवं उनकी टोली ने गायत्री मंत्र के साथ-साथ सूर्य, काली व रुद्र की आरती संपन्न कराई। शुक्रवार को शुरू हुए श्रद्धा संवर्धन 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का उद्घाटन शांतिकुंज हरिद्वार के ऋषि पुत्री एवं सदर एसडीओ डॉ कुंदन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया था।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com