जमालपुर। आगामी 14 फरवरी को भारतीय रेलवे यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान के वार्षिक दिवस के मौके पर जमालपुर आ रहे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी के घेराव की रणनीति बनाने को लेकर रविवार को मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई। मोर्चा के संयोजक पप्पू यादव के संयोजकत्व में आयोजित बैठक की अध्यक्षता माले के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह एवं संचालन राजद महासचिव कन्हैया सिंह ने की। माले नेता अशोक सिंह, सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि जमालपुर रेल कारखाना को निर्माण कारखाना का दर्जा दिलाने, जमालपुर में रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना, सफियासराय हॉल्ट के पुनर्निर्माण साहिर रेलवे से जुडी अन्य मांगों को लेकर मोर्चा विगत कई वर्षों से संघर्षरत है। रेलवे के वरीय अधिकारी अबतक इन सवालों पर चुप्पी साधे हुए थी। मगर अब रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को इन सवालों का जवाब देना होगा। मोर्चा के बैनर तले जमालपुर एवं आसपास की जनता जमालपुर परिक्षेत्र के विकास के लिए जमालपुर रेल कारखाना के विकास की वर्षों से राह तक रही है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को इन सवालों पर अपनी सकारात्मक रुख अपनानी चाहिए। भाकपा सचिव दिलप कुमार, कांग्रेस नगर अध्यक्ष साईँ शंकर एवं रालोसपा नेता रविकांत झा ने कहा कि जमालपुर रेल कारखाना के सवाल पर जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा ही वास्तविक रूप से धरातल पर लड़ाई लड़ रही है। मोर्चा रेल प्रशासन को करारा जवाब देने की तैयारी में है। मौके पर लोजपा नेता कृष्णानंद राउत, सपा जिला सचिव अमरशक्ति, राजद नेता मो मुख्तार, मनोज क्रांति, कुमार प्रभाकर, सत्यजीत कुमार छोटू एवं सुशील जलान मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com