कबड्डी में बीएमपी-ए टीम एवं वॉलीबॉल में बीएमपी-सी टीम ने मारी बाजी
जमालपुर। पुलिस सप्ताह आयोजन दिवस के दौरान बिहार सैन्य पुलिस 9 के तत्वधान में सोमवार को बीएमपी 9 मैदान में कबड्डी एवं बॉलीवुड मैच का आयोजन किया गया। बीएमपी 9 के समादेष्टा धीरज कुमार ने मैच का उद्घाटन किया। कबड्डी के फाइनल मैच बीएमपी-ए टीम एवं बीएमपी-टी टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। फाइनल मैच में कप्तान सूरज कुमार के नेतृत्व वाली बीएमपी-ए टीम ने बीएमपी-टी टीम को 34-27 के अंतर से हरा दिया। वही वॉलीबॉल के फाइनल में पहुंचे बीएमपी-ए एवं बीएमपी-सी के भेज जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। बीएमपी-सी टीम ने 2-1 से विपक्षी टीम पर जीत दर्ज कर ली। कबड्डी मैच के रेफरी के रूप में संजीव कुमार सिंह एवं उद्घोषक नौशाद कुमार थे। मैच के दौरान सूबेदार रविंद्र चौधरी, एसआई लालदेव दास, खेल प्रभारी बिंदेश्वरी सिंह, एएसआई इम्तियाज करीम खान, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष मो मेहरुद्दीन एवं निलेश कुमार मौजूद थे।
जमालपुर। पुलिस सप्ताह आयोजन दिवस के दौरान बिहार सैन्य पुलिस 9 के तत्वधान में सोमवार को बीएमपी 9 मैदान में कबड्डी एवं बॉलीवुड मैच का आयोजन किया गया। बीएमपी 9 के समादेष्टा धीरज कुमार ने मैच का उद्घाटन किया। कबड्डी के फाइनल मैच बीएमपी-ए टीम एवं बीएमपी-टी टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। फाइनल मैच में कप्तान सूरज कुमार के नेतृत्व वाली बीएमपी-ए टीम ने बीएमपी-टी टीम को 34-27 के अंतर से हरा दिया। वही वॉलीबॉल के फाइनल में पहुंचे बीएमपी-ए एवं बीएमपी-सी के भेज जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। बीएमपी-सी टीम ने 2-1 से विपक्षी टीम पर जीत दर्ज कर ली। कबड्डी मैच के रेफरी के रूप में संजीव कुमार सिंह एवं उद्घोषक नौशाद कुमार थे। मैच के दौरान सूबेदार रविंद्र चौधरी, एसआई लालदेव दास, खेल प्रभारी बिंदेश्वरी सिंह, एएसआई इम्तियाज करीम खान, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष मो मेहरुद्दीन एवं निलेश कुमार मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com