Monday, 19 February 2018

बच्चों की रुचि के अनुसार अभिभावक उन्हें अपने क्षेत्र चयन के लिए करें प्रेरित

बच्चों की रुचि के अनुसार अभिभावक उन्हें अपने क्षेत्र चयन के लिए करें प्रेरित

जमालपुर। जमालपुर प्रखंड स्थित महर्षि मेंही मिशन स्कूल के तत्वाधान में आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्कूल के निदेशक सरदार चंदन सिंह ने प्रतियोगिता की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माइलस्टोन मिसेज इंडिया इंटरनेशनल प्रतिस्पर्धा में मिस इंडिया कैटेगरी की उपविजेता गुणोफर मोकिम ने  कार्यक्रम में मौजूद बच्चों एवं उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे एवं बच्चियों की रूचि जिस विधा में हो, अभिभावकों को उसी क्षेत्र में अपने बेटे-बेटियों को बिना भेदभाव किए आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। उस क्षेत्र में अपने बेटे या बेटी को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हौसला अफजाई करने की आवश्यकता है। तभी वह बच्चा अपनी रुचि वाले क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर देश-दुनिया में अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकता है। योग, क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस बैडमिंटन जैसे खेल का क्षेत्र हो या नृत्य, गायन, मॉडलिंग आदि क्षेत्र हो हर क्षेत्र में आज भारत की बेटियां भी कहीं पीछे नहीं है। बच्चे किसी भी क्षेत्र में अपने कल को बेहतर बना सकता है। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कक्षा एलकेजी से कक्षा पंचम तक के बच्चे-बच्चियों ने आकर्षक प्रदर्शन दिखाया। इस दौरान कक्षा 4 के एक बच्चे ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में नोटबंदी एवं जीएसटी से होने वाली परेशानियों को नाटकीय अंदाज में प्रस्तुत किया। निदेशक सरदार चंदन सिंह ने गुणोफर मोकिम को मोमेंटो एवं बुके देकर सम्मानित किया। मौके पर मो मोकिम, शिक्षिका स्वेता कुमारी, रामरुप यादव, उपेंद्र चौरसिया, नवल किशोर दास मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com