Wednesday, 21 February 2018

शांतिपूर्ण माहौल में पहले दिन सम्पन्न हुआ मैट्रिक परीक्षा

शांतिपूर्ण माहौल में पहले दिन सम्पन्न हुआ मैट्रिक परीक्षा
जमालपुर। बिहार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश का पालन करते हुए अधिकांश छात्र-छात्राएं बिना जूता-मोजा पहने परीक्षाकेन्द्र पर पहुंचे। जमालपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मैट्रिक परीक्षा के लिए 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। छात्राओं के लिए दरियापुर स्थित एन सी घोष बालिका उच्च विद्यालय एवं छात्रों के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया गया था। एनसी घोष बालिका उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र में छात्राओं की तलाशी के लिए परीक्षा केंद्र पर एक भी महिला पुलिस बल की तैनाती नहीं की गई थी। जिस कारण पुरुष पुलिस बल छात्राओं की केवल प्रवेश पत्र जांच करते नजर आए। आदर्श थाना जमालपुर के थानाध्यक्ष सुनील कुमार एवं परीक्षा केंद्र पर तैनात एएसआई आर के यादव ने परिस्थितियों को देखते हुए जमालपुर थाना के दो महिला कांस्टेबल को परीक्षाकेन्द्र पर तैनात किया। केंद्राधीक्षक वीणा कुमारी ने बताया कि दोनों पालियों में करीब 1800 छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया। वही डीएवी पब्लिक स्कूल के केंद्राधीक्षक केदार पासवान ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में 4 विद्यालयों का परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जिनमें गांधी उच्च विद्यालय कुतलूपुर, उच्च विद्यालय साढा, आरएन एंड पीआर हाई स्कूल जलालाबाद एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय इंद्ररूख शामिल है। प्रथम पाली में 735 छात्रों को शामिल होना था, जिसमें 10 छात्र अनुपस्थित पाए गए। वही द्वितीय पाली में 6 विद्यालयों का परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जिनमें राम लखन सिंह यादव उच्च विद्यालय मोहली शकरपुर, राम मनोहर लोहिया उच्च विद्यालय बरियारपुर, जनता उच्च विद्यालय तोफिर दियारा, राजकीयकृत उच्च विद्यालय हवेली खड़गपुर, उच्च विद्यालय माधोडीह गनेली एवं रामदेव सिंह रुक्मिणी देवी उच्च विद्यालय खैरा शामिल है। द्वितीय पाली में करीब 850 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com