Thursday, 1 February 2018

उरैन-धनौरी के बीच घटनास्थल पर अवैध क्रॉसिंग को बंद कराने के लिए चलेगा अभियान





जमालपुर।  मंगलवार रात्रि जमालपुर किऊल रेलखंड पर उरैन स्टेशन एवं धनोरी स्टेशन के बीच जिस स्थान  पर रेल पटरी पर बने अवैध रेल क्रासिंग पर गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन एवं ट्रैक्टर के बीच टक्कर हुई थी उस अवैध रेलवे क्रॉसिंग को बंद करने के लिए गुरुवार से अभियान चलाया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए आरपीएफ के इंस्पेक्टर मो परवेज खान ने बताया कि उक्त स्थान पर कोई रेलवे क्रॉसिंग नहीं है मगर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा वहां अवैध रूप से रेलवे क्रासिंग के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। उक्त  स्थल पर विगत घटित हुई कई दुर्घटनाओं के मद्देनजर रेल प्रशासन एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन संयुक्त रुप से अभियान चलाकर अवैध रेलवे क्रॉसिंग को बंद कराने का प्रयास करेगी। वर्ष 2017 में उक्त स्थल पर करीब तीन-चार दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है। रेलवे प्रशासन द्वारा कई बार उस अवैध रेलवे क्रॉसिंग को बंद कराने का प्रयास किया जा चुका है। करीब तीन वर्ष पूर्व भी आरपीएफ जमालपुर एवं रेल पुलिस  जमालपुर के संयुक्त अभियान में अवैध रेलवे क्रॉसिंग को बंद कराने का प्रयास किया गया था मगर स्थानीय ग्रामीणों के आक्रामक विरोध की वजह से पुलिस को पीछे हटना पड़ा था। पूर्व प्रस्तावित अभियान के तहत 1 फरवरी को RPF जमालपुर रेल पुलिस जमालपुर RPF आउटपोस्ट क्यूल एवं सूर्यगढ़ा थाना पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत उरैन-धनोरी के बीच स्थित किलोमीटर खंभा संख्या 396/1-2 पर बने इस अवैध रेलवे क्रासिंग को बंद कराया जाना है। सूत्रों कें से मिली जानकारी के मुताबिक चंदनपुर से जलप्पा स्थान जाने  के मुख्य मार्ग के बीच में या अवैध रेलवे क्रॉसिंग पड़ता है। इस अवैध रेलवे क्रॉसिंग से होकर करीब दो दर्जन गांव जाने का रास्ता बना है इस रेलवे क्रॉसिंग के बंद हो जाने के बाद करीब दो दर्जन गांव का मुख्य सड़क से संपर्क टूट जाएगा।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com