Tuesday, 27 February 2018

जमालपुर में कदम कदम पर अपराधी

दिनदहाड़े ट्यूटर को अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के लिए घायल को मायागंज किया रेफर
जमालपुर। जमालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी दरियापुर मोहल्ले के एक ट्यूटर को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी। अपराधियों ने दिन के करीब 12:45 बजे बड़ी दरियापुर निवासी सेवानिवृत्त रेलकर्मी नंदकिशोर प्रसाद के पुत्र रुपेश कुमार पर घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इस घटना में युवक के सीने में दाहिनी ओर एक गोली जा लगी। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। एक गोली युवक के हथेली के पास भी लगी है, जिस कारण युवक की दाहिने हाथ की हथेली भी जख्मी हो गया है। बेखौफ अपराधियों ने युवक को गोली मारने के बाद बेफिक्र होकर बाइक से भाग निकले। बुरी तरह से घायल युवक को स्थानीय लोगों ने रेलवे मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पहले तो चिकित्सकों ने ऑक्सीजन लगाकर गोली निकालने का प्रयास किया मगर चिकित्सक गोली निकाल पाने में नाकामयाब रहे। युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज मायागंज रेफर कर दिया। जिसके बाद युवक को एंबुलेंस से भागलपुर भेज दिया गया।

8 गोलियों का खोखा हुआ बरामद
बड़ी दरियापुर में युवक पर हुई गोलीबारी की घटना की वजह से आसपास के इलाकों में काफी दहशत का माहौल कायम हो गया है। आम लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं। घटना की खबर सुनकर मौके पर पहुंची जमालपुर थाना पुलिस ने घटना की तफ्तीश की। पुलिस ने मौके पर से करीब 8 खोखा बरामद किया। जिसमें से एक बुलेट का खोखा और बांकी 315 का खोखा था। एक मिस फायर गोली का खोखा भी मौके पर से बरामद हुआ। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच करने के बाद स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की।

दो लाख रंगदारी नहीं देने पर युवक को मारी गोली
युवक के बड़े भाई राकेश कुमार ने बताया कि विगत करीब 10 दिन पूर्व कुछ अज्ञात अपराधियों ने उनके घर आकर उनसे एवं उनके भाई से दो लाख रुपए की रंगदारी की मांग की थी। दो लाख रुपए रंगदारी की रकम देने कि उन्होंने असमर्थता दिखाई थी। जिसके बाद अपराधियों ने उन्हें रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी थी। रंगदारी की मांग करने वालों में से एक व्यक्ति ने खुद की पहचान दौलतपुर का रंगबाज मिथुन के रूप में बताते हुए यह धमकी दिया था कि यदि इस बारे में पुलिस को बताया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। राकेश ने कहा कि अपराधियों की धमकी के डर से उन्होंने पुलिस को भी इसकी सूचना नहीं दी थी। मंगलवार दिन को फिर वही अपराधी उनके घर आए, पहले तो नशे में धुत दो युवक सीढ़ियों से होते हुए छत पर उनके पास जाकर दो लाख रुपए की डिमांड करने लगा रंगदारी की रकम नहीं मिलने पर उसने निचले तबले पर बैठे मंझले भाई रुपेश पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। जिसमें रुपेश बुरी तरह से घायल हो गया। गोली मारने के बाद अपराधी उनके घर से थोड़ी दूर पर खड़ी अपनी बाइक पर सवार होकर मौके पर से फरार हो गए हैं।

नहीं बख्शे जाएंगे एक भी अपराधी
घटना की जांच में पहुंचे मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि गणित के शिक्षक रुपेश कुमार पर अपराधियों ने गोलियां बरसाई है उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम बनाई गई है। पुलिस अपराधियों को ट्रैक कर चुकी है जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। विगत चार-पांच दिनों में घटित वारदातों के पीछे शामिल अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com