जमालपुर। जिला संतमत सत्संग आश्रम समिति की एक आवश्यक बैठक रविवार को नयागांव स्थित मुंगेर जिला संतमत सत्संग समिति केंद्र में हुई। बैठक की अध्यक्षता आश्रम समिति के अध्यक्ष शिवनारायण मंडल एवं संचालन आश्रम समिति के सचिव ओमप्रकाश गुप्ता ने की। बैठक के दौरान आगामी 29 अप्रैल को महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की 134 वीं जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में आगामी 28 मार्च को नयागांव संतमत सत्संग आश्रम के 61 वां स्थापना दिवस को समारोहपूर्वक मनाए जाने पर भी विचार किया गया। सूचना प्रचार मंत्री राजन चौरसिया ने बताया कि आश्रम के स्थापना दिवस मनाने एवं सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की जयंती मनाए जाने के प्रस्ताव पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जाहिर की। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की 134 वीं जयंती के मौके पर 29 अप्रैल को प्रभात फेरी निकाली जाएगी एवं विशाल सामूहिक भंडारा का आयोजन किया जाएगा। अगले महीने 28 मार्च को संतमत सत्संग आश्रम के स्थापना दिवस के मौके पर एक दिवसीय सत्संग सभा, भजन-कीर्तन, प्रवचन एवं आरती गान की जाएगी। अध्यक्ष शिवनारायण मंडल ने कहा कि गुरु महाराज की जयंती हम सत्संगियों के जीवन में महापर्व के सामान है। सभी मनुष्य के जीवन में गुरु महाराज की असीम कृपा है। सचिव ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि सदगुरु महर्षि मेंही परहमानस जी महाराज के आदेश पर ही 28 मार्च 1957 को नयागांव संतमत सत्संग आश्रम समिति की स्थापना हुई थी। इसलिए यह आश्रम मुंगेर जिला का सबसे पुराना सत्संग आश्रम केंद्र होते हुए भी यह महर्षि मेंही का तीर्थ के सामान है। मौके पर नयागांव आश्रम समिति के अध्यक्ष शिवनारायण मंडल, राजेंद्र साह, डॉ परमानंद मंडल, डॉ रामनारायण साह, अरविंद साह, कौशल कुमार, राजन कुमार चौरसिया, अवध नारायण मंडल, जगदीश पंडित, प्रेमचंद्र चौरसिया, जागो साह, प्रताप मंडल, जयशंकर प्रसाद, अभिमन्यु साह, अधिवक्ता आशीष कुमार, जयशंकर प्रसाद, डा ज्ञानेश्वर कुमार, प्रेमचंरा चौरसिया, डा सुबोध कुमार शर्मा, सीताराम वैद्य, चंदशेखर मंडल, अभिमन्यु साव, मदनलाल मंडल, कन्हैया लाल, शंकर राम बिंदेश्वरी प्रसाद, नरेश मंडल, सत्यनारायण मंडल, भुजनारायण पंडित एवं राजेश सरस्वती मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com