Wednesday, 16 August 2017

स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर नृत्यांशी कला सोसाइटी के कलाकारों ने जलवे बिखेरे



जयपुर सिटी, 16 अगस्त, 2017 || राजस्थान लाइव के लिए ब्यूरो चीफ प्रीती श्रीवास्तव की रिपोर्ट || जन्माष्टमी व स्वतन्त्रता दिवस के पर्व पर एच. आर. फिल्म के द्वारा मालवीय नगर, गौरव टावर में नृत्यांशी कला सोसाइटी की सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
 नृत्यांशी कला सोसाइटी के कलाकारों ने कत्थक नृत्य व फोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी l
कार्यक्रम की शुरुआत शिव वंदना से हुई, शुद्ध कत्थक कृष्णरास, बिरथलीस सॉन्ग पर शास्त्रीय नृत्य के रंगों से दर्शकों का मन मोहा। व कला संस्कृति बचायो अभियान के लिए युवा पीढ़ी को जागरूक किया।
कार्य क्रम में एच. आर. फिल्म के निर्देशक हिमांशु शर्मा के द्वारा एक नया बॉलीवुड सॉन्ग मुझे मिला दे ... रिलीज़ किया गया ।
हिमांशु शर्मा जी का कहना है कि हम सभी देशवासी  हमारी संस्कृति से जुड़े रहे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मगेंद्र शर्मा जी, विष्णु लाका जी ,जया जैन जी, लखायनी जी, पुष्पेंद्र भरद्वाज तथा संयोजक ब्रिज सेवा समिति के हरेन्द्र शर्मा जी, समुन्द्र सिंह जी, भौर सिंह जी, रिंकू अग्रवाल जी, संजय सिंह कुमहेर जी, व अमृत ग्रुप के राजन सरदार जी व नृत्यांशी कला सोसाइटी के बृजकिशोर श्रीवास्तव जी , प्रीती श्रीवास्तव जी रहे । नृत्यांशी कला सोसाइटी की सचिव प्रीती श्रीवास्तव ने हिमांशु , विकास बंसीवाल ,अरबाज़ खान , कृति, गौरांवि  चित्रांशु , नृत्यांशी , व उभरती प्रतिभओं को ध्यान्यवाद दिया।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com