मुंगेर/भागलपुर || उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश की कलम से भागलपुर संवाददाता की रिपोर्ट || सबौर के बहुचर्चित सृजन स्वयंसेवी संस्था में 302 करोड़ से अधिक के घोटाला मामले में आरोपी सह सृजन की संचालिका मनोरमा देवी का पुत्र अमित कुमार व बहु प्रिया कुमार ऊर्फ रजनी प्रिया की गिरफ्तारी जल्द होगी। पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर है कि सृजन घोटाले में अमित कुमार व रजनी प्रिया का बहुत बड़ा हाथ है।
बताते चलें कि अमित क्लासेस नामक कोचिंग संस्थान के संचालक अमित कुमार व रजनी प्रिया के कई नेताओं व अधिकारियों से अच्छे संबंध थे। यही कारण है कि अमित व प्रिया सरकारी व गैर-सरकारी कार्यक्रमों में अतिथि के रूप में पहुंच जाते थे। जिसका फायदा उनके कोचिंग संस्थान को भी मिल जाता था। पुलिस की मानें तो सृजन घोटाले में सरकारी योजनाओं की राशियों की हेराफेरी के दौरान ही अमित की नजदीकियां बिहार के कई बड़ी हस्तियों से नजदीकियां बढ़ गई थी। पिछले कुछ वर्षों से अमित अपने कोचिंग संस्थान के प्रचार-प्रसार में भी काफी खर्च किया करता था। पुलिस का मानना है कि सृजन घोटाले की राशियों को अमित अपने कोचिंग के प्रचार में पानी की तरह बहाता था।
बताया जाता है कि पुलिस ने जब अमित क्लासेस कोचिंग संस्थान के कार्यालय की छानबीन की तो वहां से कम्प्युटर, प्रिंटर, पेन ड्राइव व कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं। पुलिस को यह भी पता चला है कि इसी प्रिंटर से सृजन से जुड़ी जाली दस्तावेजों की प्रिंटिंग की जाती थी।
बहरहाल, अमित व रजनी प्रिया फरार है। पुलिस उन दोनों की गिरफ्तारी के लिए उनके कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। अमित की गिरफ्तारी के बाद ही इस रैकेट में शामिल बड़े हस्तियों का नाम खुलकर सामने आ सकता है।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com