मुंगेर || उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश की कलम से मुंगेर संवाददाता अमरनाथ गुप्ता की रिपोर्ट || स्वतंत्रता की 71 वीं वर्षगांठ पर मंगलवार 15 अगस्त को मुंगेर जिला मुख्यालय स्थित पोलो मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने पोलो मैदान के प्राचीर पर झंडोत्तोलन किया।झंडोत्तोलन से पूर्व आरक्षी अधीक्षक आशीष भारती की अगुवाई में जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिलाधिकारी ने परेड का निरीक्षण किया।
झंडोत्तोलन के उपरांत जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने अपने संबोधन में सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के युवाओं को ध्यान में रखते हुए 2 अक्टूबर 2016 को तीन योजनाओं का शुभारंभ किया गया। जिसमें 12 वीं पास करने के बाद उच्चतर शिक्षा के लिए ऋण मुहैया कराने को लेकर बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, रोजगार की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षा में आवेदन की राशि उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार व कुशल बनाने के लिए कुशल युवा कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने आगे कहा कि बिहार में मात्र 13 प्रतिशत छात्र ऐसे हैं जो इंटर के बाद उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ते हैं। सरकार की योजना है कि 2019 तक यह संख्या बढ़ कर 24 प्रतिशत हो जाए। बिहार सरकार ने इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू किया है। बिहार के अधिकांश विद्यार्थी आर्थिक तंगी की वजह से उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं। उन छात्र-छात्राओं के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एक वरदान साबित हो रहा है। इस योजना के तहत अब तक कुल 66 आवेदनों को निष्पादित करते हुए एक करोड़ 83 लाख 88 हजार रूपये की स्वीकृति दी जा चुकी है। वहीं मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता के तहत अब तक कुल 1978 प्राप्त हुए थे, जिनमें 1933 आवेदनों को स्वीकृति देते हुए कुल 45 लाख से 37 हजार रूपये की राशि आवेदकों के खाते में हस्तांतरित कर दी गई है। कुशल युवा कार्यक्रम योजना के तहत युवाओं को स्वावलंबी, स्वरोजगार व कुशल बनाने के लिए 3 माह का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें कंप्यूटर प्रशिक्षण के अलावे कौशल संवाद तथा भाषा संवाद का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
बिहार सरकार द्वारा जन शिकायतों के प्रभावी निष्पादन हेतु पिछले वर्ष शुरू की गई बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के जरिए जन शिकायतों के निपटारे में काफी सहायता मिली है। पिछले एक वर्ष में मुंगेर जिले में अनुमंडल तथा जिला स्तर पर प्राप्त कुल 3081 आवेदनों में से 2780 मामले निष्पादित किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य व्यवस्था में भी काफी सुधार आए हैं। आम लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए मुंगेर जिले के सदर अस्पताल अनुमंडलीय अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कई जरुरी उपकरण उपलब्ध करा दिए गए हैं। जिससे आम लोगों को काफी लाभ मिल रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को राहत पहुंचाने के लिए बिहार सरकार ने खरीफ फसल के लिए 2017 के लिए डीजल अनुदान के रूप में मुंगेर जिले के सभी प्रखंडों में कुल 95 लाख 32 हजार 200 रूपये का आवंटन किया है। डीजल से सिंचाई करने वाले कृषकों को नियमानुसार डीबीटी द्वारा डीजल अनुदान की राशि उपलब्ध कराई जाती है। मुंगेर जिले के 150 कृषकों को नीरा उत्पादन प्रसंस्करण एवं विपणन संबंधी प्रशिक्षण तथा 150 कृषकों को प्रमंडलीय खरीफ महाअभियान का प्रशिक्षण दिया गया है। मुख्यमंत्री नगर विकास योजना के अंतर्गत कुल चार करोड़ 58 लाख रुपये की लागत पर 30 योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत कुल तीन करोड़ रुपये की लागत पर 41 योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत कुल 6 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत पर 153 योजनाओं पर कार्य जारी है। महिला सुरक्षा को लेकर भी सरकार की प्लानिंग चल रही है।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com