नवहिन्दुस्तान न्यूज़ लाइव बिहार स्टेट सब एडिटर प्रिंस दिलखुश।
नई दिल्ली।
मंच का संचालन करते हुए युवा काँग्रेसी नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता साई शंकर ने कहा की..
मोदी सरकार में सीमा पर तैनात न जवानों का मान है, न किसानों का सम्मान है, औऱ न ही युवाओं का पहचान है।
जब देश के सारे युवा ,किसान तथा जवान बेहाल एवं परेशान है, तो स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मोदी सरकार का यह कैसा झूठा पैगाम है।
आल इंडिया रेलवे एक्ट अप्रेंटिस एसोसिएशन ( AIRAAA) के तत्वावधान में दिल्ली के जंतर मंतर मे चल रहे 11 दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन में बेरोजगार युवा प्रशिक्षु अप्रेन्टिसौ को तमिलनाडु के किसानों (अन्नदाताओं) ने अपना समर्थन दिया, उन्होंने आज अप्रेन्टिसौ के मंच को साझा किया। किसानों के सम्मान में अप्रेन्टिसौ ने अपने वस्त्र को त्याग दिये।
नई दिल्ली।
मंच का संचालन करते हुए युवा काँग्रेसी नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता साई शंकर ने कहा की..
मोदी सरकार में सीमा पर तैनात न जवानों का मान है, न किसानों का सम्मान है, औऱ न ही युवाओं का पहचान है।
जब देश के सारे युवा ,किसान तथा जवान बेहाल एवं परेशान है, तो स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मोदी सरकार का यह कैसा झूठा पैगाम है।
आल इंडिया रेलवे एक्ट अप्रेंटिस एसोसिएशन ( AIRAAA) के तत्वावधान में दिल्ली के जंतर मंतर मे चल रहे 11 दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन में बेरोजगार युवा प्रशिक्षु अप्रेन्टिसौ को तमिलनाडु के किसानों (अन्नदाताओं) ने अपना समर्थन दिया, उन्होंने आज अप्रेन्टिसौ के मंच को साझा किया। किसानों के सम्मान में अप्रेन्टिसौ ने अपने वस्त्र को त्याग दिये।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com