Friday, 4 August 2017

मुंगेर : जमालपुर फुल्का निवासी रेलकर्मी राकेश कुमार सहित तीन लोगो को मुंगेर पुलिस ने 20 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

एनएच न्यूज़ लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।


मुंगेर।शुक्रवार को कोतवाली थानाक्षेत्र के (लालदरवाजा) रेल गंगा ब्रिज के पास पुलिस ने चार लोगों को 20 पीस जिन्दा कारतूस,7 मोबाइल सहित 4300 रुपए के साथ गिरफ्तार किया है।


मुंगेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुंगेर एसपी श्री आशिष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की गंगा रेलवे ओवरब्रिज के नीचे रिंगबांध पर कुछ लोग हथियार और कारतूस की तस्करी करने के लिए पहुँचे हुए है।वहीं इस सूचना के आधार पर कोतवाली थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर तुरंत संबंधित स्थान पर छापेमारी की गई।

उन्होंने कहा कि पुलिस को देखकर गंगा किनारे रिंगबांध पर बैठे चार लोग पुलिस को देखकर भागने लगे।जिन्हें पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया।

एसपी श्री आशिष भारती ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति में से एक बेगूसराय जिला के साहेबपुरकमाल से मुंगेर कारतूस की डिलीवरी(बेचने) आया था।जब इन्हें गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा तलाशी ली गई,तो रविंद्र कुमार यादव जो बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र का निवासी है।उसके पास सेे कमर में मौजूद 20 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।

वहीं उन्होंने कहा की पूछ-ताछ के दौरान गिरफ्तार लोगो ने बताया की राकेश कुमार जो जमालपुर रेल इंजन कारखाना में कार्यरत हैं,उसके साथ नंदन कुमार और रुदल कुमार तीनो जमालपुर थानाक्षेत्र के फुलका गाँव के निवासी है।ये तीनो स्कूटी  से रविंद्र कुमार यादव से कारतूस खरीदने के लिए लालदरवाजा गंगा किनारे आए थे।उन्होंने कहा कि गिरफ्तार सभी लोगो को जेल भेजा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com