एनएच न्यूज़ लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।
जमालपुर।शुक्रवार को आल इंडिया रेलवे एक्ट अप्रेंटिस एसोसिएशन के तत्वावधान में जमालपुर शाखा अध्यक्ष सुमन कुमार के नेतृत्व में महारैली का आयोजन किया गया।
रैली स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला सर निकल कर सदर बाजार,बराठ मोड़,जनता मोड़,भारत माता चौक,कारखाना गेट संख्या छह रोड,स्टेशन रोड होते हुए जुबली चौक पर प्रदर्शन करते हुए मुंगेर समाहरणालय पहुँच कर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
वहीं रैली को संबोधित करते हुए आल इंडिया अप्रेंटिस के राष्ट्रीय उपसचिव श्री चंदन पासवान ने कहा कि हम सभी प्रशिक्षु भारत सरकार मान्यता प्राप्त एनसीभीटी सर अप्रेंटिस की डिग्री सफलता पूर्वक प्राप्त कर चुके है।परंतु भारत सरकार ने तानाशाही रवैया को अपनाते हुए हमारे लिए 21 जून 2016 रेलवे बोर्ड के द्वारा जबरदस्ती हम सभी एक्ट अप्रेंटिस प्रशिक्षु साथियों पर 20% आरक्षण थोपने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि हम सभी प्रशिक्षु लगभग 3 या 4 वर्ष से नौकरी हेतु लगातार संघर्ष कर रहे है।लेकिन भारत सरकार एवं रेल प्रशासन हमारी बातो एवं समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है।
रैली में जमालपुर शाखा अध्यक्ष सुमन कुमार ने कहा कि पूर्व की सरकार जब तक थी सारे प्रशिक्षु को संवैधानिक प्रक्रिया के अंतर्गत समायोजन चलता आ रहा था।और जितने भी रेल मंत्री हुए उन्होंने प्रशिक्षुओं(कुशल कारीगर) सम्मान किया।कभी हकमारी नही की।उनकी संयोजन विधि पूर्वक किया गया,परंतु वर्त्तमान सरकार ने 21 जून 2016 को संविधान को संशोधन करते हुए मात्र 20% कोटा आरआरसी में ग्रुप डी के लिए दे दी है।उन्होंने रेलवे नौकरी के लिए फिजिकल टेस्ट लिखित परीक्षा से गुजरना होगा,तब जाकर हमे 20% का लाभ हमे मिलेगा।
जमालपुर शाखा उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि रेल प्रशासन की तानाशाही रवैया के कारण मुझे बताते हुए बहोत दुख हो रहा है कि हमने इसी वजह से अपने 29 प्रशिक्षु साथी को खो दिया है।जिसमे के कई ने फांसी लगाकर या खुद को जलाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
वहीँ साई शंकर ने कहा कि सभी प्रशिक्षु अपने कारखाने में बेहद गंभीर तरीके से अपने कर्तव्य को निभाते हुए अपने प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा किया और नौकरी के इंतजार में अब तक सड़को पर भटक रहे है।जबकि इसकी स्तिथि बद से बदतर हो गयी है।प्रशिक्षु मानसिक तनाव में जीवन व्यतीत कर रहे है,कितने प्रशिक्षु ने अपनी जान तक दे दी है।
अंत मे रैली को संबोधित करते हुए जमालपुर शाखा मीडिया प्रभारी अजय चंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा स्किल इंडिया एवं मेक इन इंडिया योजना चला कर युवाओ को ठगने का काम किया है।जिसकी वजह से पूरे भारत से हम सभी प्रशिक्षु रेलवे एक्ट अप्रेंटिस नियुक्ति हेतु जंतर मंतर दिल्ली में आगामी 10 अगस्त से 20 अगस्त तक शांति पूर्वक धरना एवं भूख हड़ताल प्रदर्शन करने जा रहे है।जिसमे मुंगेर एवं जमालपुर से हज़ारों की संख्या में एक्ट अप्रेंटिस प्रशिक्षु शामिल होंगे।
इस रैली में मुख्य रूप से राजेश कुमार, कौशल राज,राजकुमार, आदित्य राज,अमित कुमार, संजय कुमार, प्रवीण कुमार, ऋषि कुमार,मो.अली खुसरो,समीर पटेल,बबलू कुमार,नवीन कुमार, राजीव कुमार, रवि कान्त कुमार,अमर कुमार,आलोक कुमार, गौरव कुमार, चंदन कुमार, गौतम कुमार,सोनू सिंह,गोपाल राय,आलोक गुप्ता, मणिकांत गुप्ता, मंजीत कुमार,शशिधर कुमार,अरुण कुमार,पंकज कुमार, अमृत कुमार,प्रवेश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में प्रशिक्षु उपस्थित थे।
जमालपुर।शुक्रवार को आल इंडिया रेलवे एक्ट अप्रेंटिस एसोसिएशन के तत्वावधान में जमालपुर शाखा अध्यक्ष सुमन कुमार के नेतृत्व में महारैली का आयोजन किया गया।
रैली स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला सर निकल कर सदर बाजार,बराठ मोड़,जनता मोड़,भारत माता चौक,कारखाना गेट संख्या छह रोड,स्टेशन रोड होते हुए जुबली चौक पर प्रदर्शन करते हुए मुंगेर समाहरणालय पहुँच कर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
वहीं रैली को संबोधित करते हुए आल इंडिया अप्रेंटिस के राष्ट्रीय उपसचिव श्री चंदन पासवान ने कहा कि हम सभी प्रशिक्षु भारत सरकार मान्यता प्राप्त एनसीभीटी सर अप्रेंटिस की डिग्री सफलता पूर्वक प्राप्त कर चुके है।परंतु भारत सरकार ने तानाशाही रवैया को अपनाते हुए हमारे लिए 21 जून 2016 रेलवे बोर्ड के द्वारा जबरदस्ती हम सभी एक्ट अप्रेंटिस प्रशिक्षु साथियों पर 20% आरक्षण थोपने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि हम सभी प्रशिक्षु लगभग 3 या 4 वर्ष से नौकरी हेतु लगातार संघर्ष कर रहे है।लेकिन भारत सरकार एवं रेल प्रशासन हमारी बातो एवं समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है।
रैली में जमालपुर शाखा अध्यक्ष सुमन कुमार ने कहा कि पूर्व की सरकार जब तक थी सारे प्रशिक्षु को संवैधानिक प्रक्रिया के अंतर्गत समायोजन चलता आ रहा था।और जितने भी रेल मंत्री हुए उन्होंने प्रशिक्षुओं(कुशल कारीगर) सम्मान किया।कभी हकमारी नही की।उनकी संयोजन विधि पूर्वक किया गया,परंतु वर्त्तमान सरकार ने 21 जून 2016 को संविधान को संशोधन करते हुए मात्र 20% कोटा आरआरसी में ग्रुप डी के लिए दे दी है।उन्होंने रेलवे नौकरी के लिए फिजिकल टेस्ट लिखित परीक्षा से गुजरना होगा,तब जाकर हमे 20% का लाभ हमे मिलेगा।
जमालपुर शाखा उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि रेल प्रशासन की तानाशाही रवैया के कारण मुझे बताते हुए बहोत दुख हो रहा है कि हमने इसी वजह से अपने 29 प्रशिक्षु साथी को खो दिया है।जिसमे के कई ने फांसी लगाकर या खुद को जलाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
वहीँ साई शंकर ने कहा कि सभी प्रशिक्षु अपने कारखाने में बेहद गंभीर तरीके से अपने कर्तव्य को निभाते हुए अपने प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा किया और नौकरी के इंतजार में अब तक सड़को पर भटक रहे है।जबकि इसकी स्तिथि बद से बदतर हो गयी है।प्रशिक्षु मानसिक तनाव में जीवन व्यतीत कर रहे है,कितने प्रशिक्षु ने अपनी जान तक दे दी है।
अंत मे रैली को संबोधित करते हुए जमालपुर शाखा मीडिया प्रभारी अजय चंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा स्किल इंडिया एवं मेक इन इंडिया योजना चला कर युवाओ को ठगने का काम किया है।जिसकी वजह से पूरे भारत से हम सभी प्रशिक्षु रेलवे एक्ट अप्रेंटिस नियुक्ति हेतु जंतर मंतर दिल्ली में आगामी 10 अगस्त से 20 अगस्त तक शांति पूर्वक धरना एवं भूख हड़ताल प्रदर्शन करने जा रहे है।जिसमे मुंगेर एवं जमालपुर से हज़ारों की संख्या में एक्ट अप्रेंटिस प्रशिक्षु शामिल होंगे।
इस रैली में मुख्य रूप से राजेश कुमार, कौशल राज,राजकुमार, आदित्य राज,अमित कुमार, संजय कुमार, प्रवीण कुमार, ऋषि कुमार,मो.अली खुसरो,समीर पटेल,बबलू कुमार,नवीन कुमार, राजीव कुमार, रवि कान्त कुमार,अमर कुमार,आलोक कुमार, गौरव कुमार, चंदन कुमार, गौतम कुमार,सोनू सिंह,गोपाल राय,आलोक गुप्ता, मणिकांत गुप्ता, मंजीत कुमार,शशिधर कुमार,अरुण कुमार,पंकज कुमार, अमृत कुमार,प्रवेश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में प्रशिक्षु उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com