एनएच न्यूज लाइव बिहार स्टेट सब एडिटर प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।
जमालपुर। अपराधमुक्त घोषणा के बाबजूद मुंगेर जिला में हत्या,छिनतई,लूट की घटती घटना से ऐसा प्रतीत होता है कि जिले में अपराधियों ने समानांतर व्यवस्था कायम की है।जो प्रमाणित करता है कि पुलिस का कोई खौफ नही है अपराधियों को।
उक्त बातें समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री पप्पू यादव ने ईस्ट कॉलोनी थानाक्षेत्र में दो लोगों की हत्या पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कही।
सपाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि आखिर यह कैसा सुशासन है,जहाँ आम आदमी अपराधी और पुलिस के खौफ के साये में जी रहा है।और अपराधी की समानांतर व्यवस्था कायम है।
उन्होंने कहा कि वर्त्तमान परिवेश में अपराध का सबसे बड़ा कारण थाने में दलालों का जबरदस्त जमावड़ा है,जिससे शहर पर जुए और शराब का अड्डा सरेआम गुलजार होता है।
श्री यादव ने कहा कि मैंने पूर्व में भी एसपी मुंगेर को पत्र लिखकर करवाई की गुहार लगाई थी, लेकिन परिणाम सिफर रहा।जिले में कई जगह शराब का जखीरा पकड़ाया,लेकिन पुलिस ने किसी भी शराब तस्कर के घर को सील नही किया है।
वहीं एक घटना की चर्चा करते हुए उन्होनें कहा कि
सपाध्यक्ष पप्पू यादव ने जिले में बढ़ते अपराध को लेकर डीआईजी और एसपी से मिल पूरे प्रकरण से अवगत कराने और आंदोलन के लिए सड़क पर उतरने की बात कही।
फरीदपुर ओपी क्षेत्र में चंद बोतले पकड़ायी और घर सील होगया।क्या पुलिस के वरीय पदाधिकारी ने नोटिस लिया कि ऐसा क्यों हुआ।बीते 01अगस्त2017 को ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी में दिन के एक बजे 13 हज़ार रुपये की छिनतई होती है,और पीड़ित पर दवाब दिया जाता है कि पासबुक खो जाने का आवेदन दो,जब यह चर्चाएं सरेआम होती है,तो दूसरे दिन एफआईआर दर्ज किया जाता है।जो लचर पुलिसिंग व्यवस्था का उदाहरण है।
जमालपुर। अपराधमुक्त घोषणा के बाबजूद मुंगेर जिला में हत्या,छिनतई,लूट की घटती घटना से ऐसा प्रतीत होता है कि जिले में अपराधियों ने समानांतर व्यवस्था कायम की है।जो प्रमाणित करता है कि पुलिस का कोई खौफ नही है अपराधियों को।
उक्त बातें समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री पप्पू यादव ने ईस्ट कॉलोनी थानाक्षेत्र में दो लोगों की हत्या पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कही।
सपाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि आखिर यह कैसा सुशासन है,जहाँ आम आदमी अपराधी और पुलिस के खौफ के साये में जी रहा है।और अपराधी की समानांतर व्यवस्था कायम है।
उन्होंने कहा कि वर्त्तमान परिवेश में अपराध का सबसे बड़ा कारण थाने में दलालों का जबरदस्त जमावड़ा है,जिससे शहर पर जुए और शराब का अड्डा सरेआम गुलजार होता है।
श्री यादव ने कहा कि मैंने पूर्व में भी एसपी मुंगेर को पत्र लिखकर करवाई की गुहार लगाई थी, लेकिन परिणाम सिफर रहा।जिले में कई जगह शराब का जखीरा पकड़ाया,लेकिन पुलिस ने किसी भी शराब तस्कर के घर को सील नही किया है।
वहीं एक घटना की चर्चा करते हुए उन्होनें कहा कि
सपाध्यक्ष पप्पू यादव ने जिले में बढ़ते अपराध को लेकर डीआईजी और एसपी से मिल पूरे प्रकरण से अवगत कराने और आंदोलन के लिए सड़क पर उतरने की बात कही।
फरीदपुर ओपी क्षेत्र में चंद बोतले पकड़ायी और घर सील होगया।क्या पुलिस के वरीय पदाधिकारी ने नोटिस लिया कि ऐसा क्यों हुआ।बीते 01अगस्त2017 को ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी में दिन के एक बजे 13 हज़ार रुपये की छिनतई होती है,और पीड़ित पर दवाब दिया जाता है कि पासबुक खो जाने का आवेदन दो,जब यह चर्चाएं सरेआम होती है,तो दूसरे दिन एफआईआर दर्ज किया जाता है।जो लचर पुलिसिंग व्यवस्था का उदाहरण है।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com