पटना || सम्पादक की कलम से || स्वतन्त्रता दिवस के पावन मौके पर वैशाली में एक श्राद्ध के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के काफिले पर कातिलाना हमला किया जाना बेहद निंदनीय है। इस घटना को अंजाम देने वाले हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उक्त बातें जनता दल यूनाइटेड दलित प्रकोष्ठ की प्रदेश प्रवक्ता विनीता स्टेफी ने कही।
उन्होंने कहा कि बिहार की सत्ता से बेदखल होने से बौखलाई राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकताओं ने अपनी गुंडागर्दी दिखानी शुरू कर दी है। विनीता स्टेफी ने उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के ऊपर हुए हमले के पीछे राजद कार्यकर्ताओं का हाथ बताया है। उन्होंने बताया कि सुशील मोदी स्वतंत्रता दिवस की शाम वैशाली में भाजपा नेता के घर श्राद्ध के कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। इसी दौरान वैशाली स्थित चकसिकंदर गांव में राजद के कुछ समर्थकों ने अचानक उनके काफिले पर हमला बोल दिया। इस हमले में करीब चार से अधिक गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई।
जदयू प्रवक्ता ने बताया कि उप मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला करने आए राजद के हमलावरों ने जिस तरह से हमला बोला है, उससे यह साफ स्पष्ट होता है कि राजद के कार्यकर्ता बिहार में अपराध का माहौल कायम करना चाहते हैं। मगर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार अपराध व भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं। इसलिए उम्मीद है कि जल्द से जल्द हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विनीता स्टेफी ने कहा कि सुशील मोदी के काफिले से कुछ देर पहले ही पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का काफिला इसी मार्ग से गुजरा था। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव के इशारे पर ही उप मुख्यमंत्री के ऊपर हमला को अंजाम दिया गया है। करीब 400 की संख्या में लाठियों से गाड़ीयों पर प्रहार कर रहे हमलावर लालू प्रसाद यादव व तेजस्वी यादव के पक्ष में नारा लगा रहे थे। सत्ता हाथ से जाने के बाद हताशा में आकर राजद कार्यकर्ता हमलावर तेवर दिखा रहे हैं।
जदयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि बागी रुख अपनाए जदयू के राज्यसभा सांसद शरद यादव के बिहार दौरे से पूर्व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दावा किया था कि जदयू के कार्यकर्ता पटना हवाई अड्डे पर शरद यादव के ऊपर हमला बोल देंगे। मगर जदयू के कार्यकर्ताओं ने किसी तरह की हिंसक प्रदर्शन नहीं किया। जदयू के कार्यकर्ताओं ने अहिंसा व मर्यादा का परिचय दिया था। मगर इसके विपरीत आज उपमुख्यमंत्री के ऊपर हमला बोलकर राजद कार्यकर्ताओं ने अपनी अमर्यादित आचरण का परिचय दिया है।
बिहार की जनता आने वाले समय में चुनाव में राजद को करारी शिकस्त देगी।
विनीता स्टेफी ने पुलिस से मांग करते हुए कहा कि घटना में शामिल लोगों को जल्द से जल्द हिरासत में लेकर उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया जाए।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com