Monday, 7 August 2017

मुंगेर/जमालपुर : रक्षा सूत्र बांधकर बहनों ने लिए वचन। भाइयों की कलाई पर बहनों ने बांधा प्यार। मिठाई खिलाकर और तिलक लगाकर भाई की लंबी उम्र की कामना।

एनएच न्यूज़ लाइव बिहार के लिए सुजीत कुमार की रिपोर्ट।
Edited by Prince Dilkhush

रक्षा सूत्र बांधकर बहनों ने लिए वचन।
भाइयों की कलाई पर बहनों ने बांधा प्यार।
मिठाई खिलाकर और तिलक लगाकर भाई की लंबी उम्र की कामना।

जमालपुर। भाई-बहन के अटूट प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व सोमवार को शहरी व ग्रमीण  क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाया गया। बहनों ने भाइयों को राखी बांधकर उनकी लंबी आयु और सुख शांति की कामना की। रक्षाबंधन के चलते बाजारों में काफी चहल-पहल रही। मिठाई व गिफ्ट की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ देखने को मिली।
जहां बहनों का भाइयों के घर आने-जाने का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा, वहीं बच्चों ने पर्व को खास तरीके से मनाया। मंदिरों में बहनों ने पूजा-पाठ कर भाई की लंबी उम्र की कामना की। रक्षा सूत्र बांधकर बहनों ने भाइयों से वचन लिए।
इधर, बाजारों में मिठाई व बच्चों के खिलौने की दुकानों पर भीड़ रही। मिठाई विक्रेता विनोद ने बताया कि सोमवार को बिक्री अधिक हुई। कई दुकानों पर मिल्क केक और रसगुल्ले की कमी रही तो अन्य मिठाइयां उपलब्ध रहीं। रक्षाबंधन की गीत भी मोहले में बजती रहीं।



बहनों के आस्था का है पर्व।
मैं प्रत्येक साल राखी बांधने के लिए भाई के घर जाती हूं। सारा दिन भाइयों व परिजन के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाती हूं। पूरे साल रक्षाबंधन व अन्य त्योहार का इंतजार रहता है।- सोनी कुमारी

मैं भाई के साथ हर रक्षाबंधन में बाहर घूमने जाती हूं। परिजनों के साथ त्योहार का आनंद उठाती हूं। हम लोग बाहर ही खाना खाते हैं। भाई अच्छे-अच्छे उपहार भेंट करते हैं।- गुड़िया कुमारी।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भाई को राखी बांधने के लिए मायके आती हूं। पूजा-अर्चना करने के बाद भाइयों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हू।
- आरती कुमारी

बहनों के लिए इससे बड़ा और पवित्र त्योहार और कोई नहीं हो सकता। इस पर्व पर एक धागे को भाई की कलाई पर बांधने से आत्मबल बढ़ता है। असुरक्षा की भावना खत्म हो जाती है। इस त्योहार पर बहन भाई की लंबी उम्र की कामना करती है और भाई बहन को सुरक्षा का वचन देता है।
पूजा कुमारी ।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com