नवहिन्दुस्तान न्यूज़ लाइव बिहार के लिए सुजीत कुमार की रिपोर्ट।
Edited by Prince Dilkhush.
मुंगेर/जमालपुर :-👉11 दिवसीय धरना प्रदर्शन के लिए एक्ट अप्रेंटिसकर्मी दिल्ली रवाना।
👉दिल्ली के जंतर मंतर पर होगी 10 से 20 अगस्त तक अप्रेंटिसकर्मी देगी धरना।
👉आरआरसी ग्रुप डी में 20 प्रतिशत का कोटा की घोषणा का होगा विरोध।
जमालपुर।दिल्ली के जंतर मंतर पर एक्ट अप्रेंटिस की नियुक्तित तथा आरआरसी के ग्रुप डी में 20 प्रतिशत का केंद्र सरकार के द्वारा कोटा देने आदि सवालो के विरोध में गुरुवार को होने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए ऑल इंडिया एक्ट अप्रेंटिस असोशिएशन के बैनर तले जमालपुर शाखा को राष्ट्रीय उपसचिव चंदन पासवान के अगुवाई में सैकड़ों अप्रेंटिसकर्मी रेलमार्ग के द्वारा दिल्ली के लिए बुधवार को रवाना हुए।
विक्रमशिला से रवाना होने के पूर्व उपसचिव श्री पासवान ने बताया कि पूर्व सरकार जबतक सारे प्रशिक्षित को संवैधानिक प्रक्रिया के अंतर्गत समायोजन चलता आ रहा था और जितने भी रेलमंत्री हुए उन्होंने कुशल परिशिक्षत को सम्मान किया। कभी हक नही मारा उनका संयोजन सम्मानपूर्वक किया। परंतु वर्तमान सरकार ने 21 जून 2016 को संविधान का संसोधन करते हुए 20 प्रतिशत का कोटा आरआरसी ग्रुप डी के लिए दी है। उन्होंने रेलवे की परीक्षा के लिए लिखित, फिजिकल, तब जाकर 20 प्रतिशत का कोटा अप्रेंटिसकर्मी को मिलेगा। सरकार का यह फैसला युवा बेरोजगार विरोधी है जिसका एसओशिएशन घोर विरोध करती है और मुद्दे को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर 11 दिवसीय धरना प्रदर्शन, भुख हड़ताल कर केंद्र सरकार को बाध्य कर देगी फैसले को बदलने के लिए।
मौके पर अध्यक्ष सुमन कुमार, सचिव अनिल कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी अजय चंद्र, विवेक कुमार, गौरव कुमार, आदित्य राज, अमित साह, राजेश, समीर , पटेल, शंकर साई, रविकांत, सौरव, पंकज, सशीधर,शशि शास्त्री, ऋषिकांत चौरसिया, रिंकू, राहुल, गोपाल,आलोक , मणिकांत, राजीव सहित सैकड़ों कर्मी शामिल थे।
Edited by Prince Dilkhush.
मुंगेर/जमालपुर :-👉11 दिवसीय धरना प्रदर्शन के लिए एक्ट अप्रेंटिसकर्मी दिल्ली रवाना।
👉दिल्ली के जंतर मंतर पर होगी 10 से 20 अगस्त तक अप्रेंटिसकर्मी देगी धरना।
👉आरआरसी ग्रुप डी में 20 प्रतिशत का कोटा की घोषणा का होगा विरोध।
जमालपुर।दिल्ली के जंतर मंतर पर एक्ट अप्रेंटिस की नियुक्तित तथा आरआरसी के ग्रुप डी में 20 प्रतिशत का केंद्र सरकार के द्वारा कोटा देने आदि सवालो के विरोध में गुरुवार को होने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए ऑल इंडिया एक्ट अप्रेंटिस असोशिएशन के बैनर तले जमालपुर शाखा को राष्ट्रीय उपसचिव चंदन पासवान के अगुवाई में सैकड़ों अप्रेंटिसकर्मी रेलमार्ग के द्वारा दिल्ली के लिए बुधवार को रवाना हुए।
विक्रमशिला से रवाना होने के पूर्व उपसचिव श्री पासवान ने बताया कि पूर्व सरकार जबतक सारे प्रशिक्षित को संवैधानिक प्रक्रिया के अंतर्गत समायोजन चलता आ रहा था और जितने भी रेलमंत्री हुए उन्होंने कुशल परिशिक्षत को सम्मान किया। कभी हक नही मारा उनका संयोजन सम्मानपूर्वक किया। परंतु वर्तमान सरकार ने 21 जून 2016 को संविधान का संसोधन करते हुए 20 प्रतिशत का कोटा आरआरसी ग्रुप डी के लिए दी है। उन्होंने रेलवे की परीक्षा के लिए लिखित, फिजिकल, तब जाकर 20 प्रतिशत का कोटा अप्रेंटिसकर्मी को मिलेगा। सरकार का यह फैसला युवा बेरोजगार विरोधी है जिसका एसओशिएशन घोर विरोध करती है और मुद्दे को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर 11 दिवसीय धरना प्रदर्शन, भुख हड़ताल कर केंद्र सरकार को बाध्य कर देगी फैसले को बदलने के लिए।
मौके पर अध्यक्ष सुमन कुमार, सचिव अनिल कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी अजय चंद्र, विवेक कुमार, गौरव कुमार, आदित्य राज, अमित साह, राजेश, समीर , पटेल, शंकर साई, रविकांत, सौरव, पंकज, सशीधर,शशि शास्त्री, ऋषिकांत चौरसिया, रिंकू, राहुल, गोपाल,आलोक , मणिकांत, राजीव सहित सैकड़ों कर्मी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com