Saturday, 19 August 2017

उपराष्ट्रपति ने बार्सिलोना व कैम्ब्रिल्स में हुए आतंकी हमले की निंदा की



नई दिल्ली ।। प्रमुख सम्पादक महेंद्र झा की कलम से दिल्ली संवाददाता की रिपोर्ट।। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु ने स्पेन के दो जगहों बार्सिलोना व कैम्ब्रिल्स में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि ऐसे बर्बर और निंदनीय कृत्य को न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता और आज मानवता के समक्ष सबसे बड़ा खतरा आतंकवाद है। उन्होंने कहा कि केवल समन्वित वैश्विक प्रयासों से ही अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद का सफाया किया जा सकता है।

विस्तृत खबर पढ़ने के लिए www.navhindustan.org पर क्लिक करें।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com