Wednesday, 2 August 2017

मुंगेर : डीआईजी विकास वैभव ने मुंगेर प्रक्षेत्र का अतिरिक्त पदभार ग्रहण किया।एसपी आशिष भारती ने फूलो का गुलदस्ता देकर किया अभिवादन।

एनएच न्यूज लाइव बिहार  के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

मुंगेर।बुधवार को आइपीएस अधिकारी विकास वैभव ने मुंगेर डीआइजी का अतिरिक्त पदभार ग्रहण कर लिया।

पदभार ग्रहण करने के बाद डीआइजी विकास वैभव ने कहा कि थाना शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों की शिकायत पर थानाध्यक्ष तुरंत एफआइआर दर्ज करें।

एफआइआर दर्ज करने में आनाकानी करने वाले थानाध्यक्षों के खिलाफ तत्काल निलंबन और विभागीय कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि प्रत्येक शनिवार को डीआइजी कार्यालय में आम लोगों की शिकायत सुनने के लिए उपलब्ध रहेंगे।लोगों की शिकायत सुनने के बाद उसे संबंधित पदाधिकारी के पास भेज देता हूं।

वहीं आवेदन की स्कैन कापी के साथ एसपी को मेल से दिए गए निर्देश की जानकारी दी जाती है। इसके बाद भी आवेदन पर कार्रवाई नहीं करने वाले पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाती है। डीआइजी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज नहीं किए जाने, कांड दर्ज करने के समय गंभीर धाराओं को हटा देने,थाना क्षेत्र के घटी घटना के बारे में वरीय अधिकारियों को जानकारी नहीं देने, अवैध वसूली या अवैध कारोबार को संरक्षण देने,मामलों के अनुसंधान में निष्पक्षता नहीं बरतने जैसे मामलों में मेरी हमेशा से जीरो टालरेंस की नीति रही है। मैं उम्मीद करता हूं कि मुंगेर क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारी ऐसी शिकायत सुनने का अवसर नहीं देंगे। क्योंकि, ऐसी शिकायत मेरे पास पहुंचने के बाद कार्रवाई निश्चित है।

डीआइजी श्री वैभव ने इसके अलावे कांडों के निष्पादन में तेजी लाने,रात्रि गश्ती को सुदृढ़ करने,वारंट के निष्पादन में तेजी लाने,ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने,अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करने,अवैध शराब के कारोबार और शराबियों के खिलाफ कार्रवाई करने और सड़क जाम करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

वहीं प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को सभी जिला में एक एक थाना क्षेत्र में लोक संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com