जमालपुर। जमालपुर-किऊल रेलखंड पर उरैन स्टेशन और धनोरी स्टेशन के बीच गैंता बांध पर स्थित मानव रहित रेलवे क्रासिंग गेट पर गरीब रथ एक्सप्रेस एवं ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई। जिसमें ट्रैक्टर बुरी तरह से पलट गई। गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से टकराने के बाद ट्रैक्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो कर रेलवे पटरी पर ही जा पलटी। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर का कुछ हिस्सा जमालपुर-किऊल रेलखंड के अप रेल पटरी एवं कुछ हिस्सा डाउन रेल पटरी पर पलटे होने की वजह से इस रेलखंड पर घंटों रेल सेवा बाधित रही। बताते चलें कि डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस आनंद विहार से काफी विलंब से आने की वजह से पश्चिम की ओर जाने के लिए 22405 अप भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन को भागलपुर स्टेशन से शाम 17:30 बजे रवाना किया गया था। यह ट्रेन अभय पुर स्टेशन से 20:30 बजे के करीब खुली थी। अगले ही कुछ मिनटों बाद जब यह ट्रेन उरैन स्टेशन एवं धनोरी स्टेशन के बीच स्थित गीता बांध के पास मानव रहित रेलवे फाटक को क्रॉस कर रही थी, रेलवे फाटक स्थित पटरी पर फंसी ट्रैक्टर से गरीब रथ एक्सप्रेस की इंजन जा टकराई। गरीब रथ एक्सप्रेस के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा लिया। इस दुर्घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
दुर्घटना की वजह से जमालपुर-किऊल रेलखंड पर कई घंटों तक रेल सेवा रही बाधित
मंगलवार देर रात जमालपुर किऊल रेलखंड पर उड़न एवं धनौरी स्टेशन के बीच गरीब रथ और ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर की वजह से इस रेलखंड पर कई घंटों तक रेल सेवा बाधित रही। दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रैक्टर का कुछ हिस्सा रेलवे पटरी के अप-ट्रैक पर और कुछ हिस्सा डाउन-ट्रैक पर पड़े होने की वजह से इस रेलखंड की कई ट्रेनों को जहां-तहां रोकना पड़ा। 13402 दानापुर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस धनोरी में रुकी रही 53044 डाउन राजगीर हावड़ा फास्ट पैसेंजर ट्रेन कई घंटों तक किऊल स्टेशन पर खड़ी रही।
जमालपुर-किऊल रेलखंड पर 22:07 बजे परिचालन हुआ आरंभ
जमालपुर-किऊल रेलखंड पर धनोरी एवं उड़न स्टेशन के बीच हुए गरीब रथ एक्सप्रेस एवं ट्रैक्टर के बीच टक्कर की घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर पड़े जाम को काफी मशक्कत के बाद हटाया गया। इस रेलखंड पर देर रात 22:07 बजे दोबारा परिचालन शुरू किया गया। लाइन क्लियर होते ही जहां-तहां खड़ी ट्रेनों को आगे के लिए रवाना किया गया। धनोरी स्टेशन पर खड़ी 13402 डाउन दानापुर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को करीब 22:15 बजे धनौरी से रवाना किया गया। यह ट्रेन जमालपुर स्टेशन पर करीब 23:45 बजे पहुंची।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com