Thursday, 25 January 2018

प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत ने मुंगेर मुख्यालय में ही AIIMS निर्माण के लिए आवाज बुलंद की।



प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत मुंगेर शाखा जमालपुर एक आवश्यक बैठक साई ऑप्टिकल -सदर बाजार स्थित प्रवैम के कार्यालय में संगठन के  अध्यक्ष रविंद्र कुमार रवि की अध्यक्षता में की गई, बैठक में 28 जनवरी को आयोजित नववर्ष मिलन समारोह की सफलता तथा मुंगेर जिला के अन्य प्रखंडों एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले वैश्य बंधुओं के निमंत्रण तथा  कार्यक्रम की व्यवस्था पर चर्चा की गई।

संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष सुदेश मंडल ने वैश्य महापंचायत के द्वारा उठाए गए मुद्दे मुंगेर प्रमंडल मुख्यालय में ही एम्स का निर्माण हो इस पर  चर्चा की उन्होंने कहा कि बिहार के 9 प्रमंडलीय मुख्यालय में से 8 प्रमंडलीय मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज है जबकि मुंगेर प्रमंडल मे एक भी नहीं ऐसा क्यों  ?

संगठन के सचिव सह सामाजिक कार्यकर्ता साईं शंकर ने बताया कि मुंगेर जिला में 23,437 लोगों पर एक चिकित्सक उपलब्ध है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा 1722 लोगों पर एक चिकित्सक उपलब्ध है मुंगेर जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में महिला चिकित्सकों की घोर कमी है तथा मुंगेर जिले का अस्पताल स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में राज्य के टॉप-10 जिलों में भी शामिल नहीं है ।

संगठन के उपाध्यक्ष उत्तम कुमार ने कहा कि हमारे जनप्रतिनिधि इस लक्ष्य के साथ काम करें जिसमें समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।

संगठन के सदस्य सिंघेस्वर साह ने कहा मुंगेर प्रमंडल मुख्यालय में बिहार का दूसरा एम्स के निर्माण से इस क्षेत्र का दिन दुगना और रात चौगुना विकास होगा।

संगठन के सदस्य बजरंग कुमार ने कहा कि मुंगेर के जागरूक एवं संघर्षशील नागरिक अपने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुंगेर में एम्स की स्थापना के लिए सरकार पर दबाव बनाए।

संगठन के सक्रिय सदस्य सुमन कुमार ने कहा की मुंगेर प्रमंडलीय मुख्यालय में बिहार का दूसरा एम्स खुलने से पूर्व बिहार के लगभग दो करोड़ आबादी को इसका सीधा लाभ पहुंचेगा।

हरिओम मंडल ने कहा कि आम आदमी के जीवन से जुड़ा हुआ है स्वास्थ्य सुविधाएं अतः मुंगेर के सभी जागरुक एवं संघर्षशील नागरिकों को मुंगेर प्रमंडलीय मुख्यालय में ही एम्स के निर्माण के लिए आवाज बुलंद करना चाहिए।
उपस्थित लोग
सुरेंद्र साह, दिनेश साह, डॉ सतीश कुमार, अमन कुमार, राजू गुप्ता, रामु, रवि एवं संजय शर्मा आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com