मुंगेर से उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।
जमालपुर।रविवार को स्वामी विवेकानंद नेशनल ग्लोरी एकेडमी जमालपुर, मुंगेर में जिला योग एसोसिएशन मुंगेर के तत्वावधान में योग खिलाड़ियों का मिलन समारोह आयोजित किया गया। ये खिलाड़ी आगामी दिनांक 19 से 21 जनवरी 2018 तक युवा खेल एवं संस्कृति सोसाइटी सह वर्ल्ड आष्टांग योग संस्थान, भारत के तत्वावधान में आयोजित वाजरा वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यक्रम सह योगासन प्रतियोगिता में ये खिलाड़ी योग एसोसिएशन बिहार की ओर से बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस मिलन समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित श्री प्रमोद कुमार शर्मा (कोषाध्यक्ष) योग एसोसिएशन बिहार सह संरक्षक जिला योग एसोसिएशन मुंगेर एवं प्रदेश महासचिव निशांत कुमार, बेबी देवी (अध्यक्ष) जिला योग एसोसिएशन मुंगेर सह जिलाध्यक्ष मुखिया संघ मुंगेर,विजय नारायण सिंह उपाध्यक्ष जिला योग एसोसिएशन मुंगेर , जिला सचिव मृगांग राज, सहसचिव पारस प्रसाद, संध्या रानी एवं दीपक कुमार सदस्य। प्रतिभागियों के नाम आलोक शर्मा,आनंद कुमार, अनिशा कुमारी,स्मृती राज,कशिश राज। ये खिलाड़ी 16 जनवरी को उज्जैन के लिए रवाना होगी।
जमालपुर।रविवार को स्वामी विवेकानंद नेशनल ग्लोरी एकेडमी जमालपुर, मुंगेर में जिला योग एसोसिएशन मुंगेर के तत्वावधान में योग खिलाड़ियों का मिलन समारोह आयोजित किया गया। ये खिलाड़ी आगामी दिनांक 19 से 21 जनवरी 2018 तक युवा खेल एवं संस्कृति सोसाइटी सह वर्ल्ड आष्टांग योग संस्थान, भारत के तत्वावधान में आयोजित वाजरा वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यक्रम सह योगासन प्रतियोगिता में ये खिलाड़ी योग एसोसिएशन बिहार की ओर से बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस मिलन समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित श्री प्रमोद कुमार शर्मा (कोषाध्यक्ष) योग एसोसिएशन बिहार सह संरक्षक जिला योग एसोसिएशन मुंगेर एवं प्रदेश महासचिव निशांत कुमार, बेबी देवी (अध्यक्ष) जिला योग एसोसिएशन मुंगेर सह जिलाध्यक्ष मुखिया संघ मुंगेर,विजय नारायण सिंह उपाध्यक्ष जिला योग एसोसिएशन मुंगेर , जिला सचिव मृगांग राज, सहसचिव पारस प्रसाद, संध्या रानी एवं दीपक कुमार सदस्य। प्रतिभागियों के नाम आलोक शर्मा,आनंद कुमार, अनिशा कुमारी,स्मृती राज,कशिश राज। ये खिलाड़ी 16 जनवरी को उज्जैन के लिए रवाना होगी।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com