मुंगेर||उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।
जमालपुर।सोमवार को स्थानीय कंबाइंड किरिउ बुकिंग लॉबी के सामने ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन जमालपुर शाखा सचिव कृष्णदेव यादव के नेतृत्व में क्रू बुकिंग लॉबी जमालपुर के समक्ष ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर एआईएलआरएसए एवं एआईजीसी के संयुक्त निर्णय के अनुसार विरोध प्रदर्शन किया गया।
मौके पर के.जी.पी सिंह,दिलीप कुमार, एस.डी मंडल,अशोक कुमार, सतेंद्र कुमार, आरके सिंह,चंदन कुमार, लुवकुश, आरआर प्रकाश,सीबी कुमार, प्रताप सिंह ने सात सूत्री मांग के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया गया।
👉ईआरएमयू सात सूत्री मांगे निम्नलिखित है...
(1)आरएसी 1980 के फार्मूला के तहत रनिंग कर्मचारियों के किलोमीटर एवं अन्य भत्तों का निर्धारण किया जाय।
(2)सभी भत्तों का निर्धारण 1 जनवरी 2016 से किया जाए।
(3)एसपीएडी के केस में एक ही ग्रेड नीचे का दंड देना निर्धारित किया जाय।
(4)सभी रनिंग रुमो में तीन सितारा होटलों जैसी सिविधा मुहैया करायी जाए।
(5)चालक एवं सहायक चालको से औजार ढुलवाना अविलम्ब बंद किया जाए।
(6)सभी रनिंग कर्मचारियों को 36 घंटे के अंदर मुख्यालय वापस लाने की व्यवस्था की जाए।
(7)रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार गार्ड एवं लोको पायलट के लिंक को बनाया जाए।
जमालपुर।सोमवार को स्थानीय कंबाइंड किरिउ बुकिंग लॉबी के सामने ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन जमालपुर शाखा सचिव कृष्णदेव यादव के नेतृत्व में क्रू बुकिंग लॉबी जमालपुर के समक्ष ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर एआईएलआरएसए एवं एआईजीसी के संयुक्त निर्णय के अनुसार विरोध प्रदर्शन किया गया।
मौके पर के.जी.पी सिंह,दिलीप कुमार, एस.डी मंडल,अशोक कुमार, सतेंद्र कुमार, आरके सिंह,चंदन कुमार, लुवकुश, आरआर प्रकाश,सीबी कुमार, प्रताप सिंह ने सात सूत्री मांग के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया गया।
👉ईआरएमयू सात सूत्री मांगे निम्नलिखित है...
(1)आरएसी 1980 के फार्मूला के तहत रनिंग कर्मचारियों के किलोमीटर एवं अन्य भत्तों का निर्धारण किया जाय।
(2)सभी भत्तों का निर्धारण 1 जनवरी 2016 से किया जाए।
(3)एसपीएडी के केस में एक ही ग्रेड नीचे का दंड देना निर्धारित किया जाय।
(4)सभी रनिंग रुमो में तीन सितारा होटलों जैसी सिविधा मुहैया करायी जाए।
(5)चालक एवं सहायक चालको से औजार ढुलवाना अविलम्ब बंद किया जाए।
(6)सभी रनिंग कर्मचारियों को 36 घंटे के अंदर मुख्यालय वापस लाने की व्यवस्था की जाए।
(7)रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार गार्ड एवं लोको पायलट के लिंक को बनाया जाए।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com