जमालपुर। उप-संपादक एस कुमार की रिपोर्ट।। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रस्तावित राज्यव्यापी शिक्षा सुधार मानव कतार कार्यक्रम के तहत जमालपुर नगर एवं जमालपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के बाहर रालोसपा के कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने मानव कतार लगाया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस के मौके पर युवा रालोसपाईयों ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मानव कतार के कार्यक्रम की शुरूआत की। जमालपुर के दौलतपुर मध्य विद्यालय पर युवा रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुनीलाल मंडल एवं जिलाध्यक्ष ऋषभ कुमार के संयुक्त नेतृत्व में मानव श्रृंखला लगाई गई। प्राथमिक विद्यालय हलिमपुर के बाहर प्रखंड अध्यक्ष सनी कुमार, मध्य विद्यालय गांधी टोला के बाहर जिला महासचिव मनोज कुमार, इन्द्ररूख पश्चिमी पंचायत के मध्य विद्यालय सतखजुरिया पर संजय कुमार, फरदा पुरवारी टोला में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गणेश कुमार , परहाम पंचायत में मुकेश कुमार एवं रुपेश दास के नेतृत्व में मानव कतार लगाया गया । राम नगर पंचायत में सुमन कुमार के नेतृत्व में , इटहरी पंचायत में अमरजीत कुमार के नेतृत्व में , मध्य विद्यालय कला रामपुर में विजय कुमार के नेतृत्व में जमालपुर प्रखंड के सभी दसों पंचायत एवं नगर जमालपुर में के अधिकांश विद्यालयों पर शिक्षा सुधार मानव का तार लगाया गया। इस दौरान रालोसपा के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों ने शिक्षा में सुधार के लिए संकल्प लेकर इस कार्यक्रम का समापन किया गया।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com