Monday, 15 January 2018

मुंगेर/जमालपुर👉रेल इंजन कारखाना के विकास के लिए मोर्चा ने किया निर्णायक संघर्ष का एलान।

मुंगेर||उप-संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

👉मांगो के समर्थन में मोर्चा सतही संघर्ष के लिए तैयार : पप्पू यादव।

👉आगामी 8 फरवरी  को होगा जनआक्रोश प्रदर्शन।

👉आगामी 14 फरवरी को मोर्चा करेगी रेलवे बोर्ड के चेयरमैन का घेराव।

जमालपुर।रेल इंजन कारखाना जमालपुर को निर्माण का दर्जा,रेलवे विश्व विद्यालय की स्थापना,सफियाबाद हाल्ट का निर्माण सहित रेल से जुड़े अन्य सवाल को लेकर शनिवार को स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा की एक आवश्यक बैठक कांग्रेस अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरि प्रसाद महतो निषाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई।जिसमें राजद,सपा,कांग्रेस,सीपीआई,एनसीपी,आरएलएसपी सहित अन्य सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए।

बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 8 फरवरी को कारखाना गेट न०-1 पर जनआक्रोश प्रदर्शन एवं 14 फरवरी को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के आगमन पर उनका घेराव का निर्णय लिया गया।

वहीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए हरि प्रसाद महतो निषाद ने कहा कि सरकार चाहे जिस किसी की हो जमालपुर कारखाना के सवाल पर तमाम नेताओ ने छलने का काम किया है।मोर्चा ऐसे कुकृतो का जवाब देने के लिए सदैव तैयार है।

वहीं बैठक का संचालन करते हुए मोर्चा के संयोजक सह सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि हम मोर्चा के लोग जमालपुर कारखाना के साथ सौतेला व्यवहार करने वाले नेताओं और पदाधिकारियों के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार है।हम किसी भी कीमत पर जमालपुर कारखाने की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेंगे।

दूसरी ओर बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा के सह संयोजक सह राजद के जिला महासचिव कन्हैया सिंह ने कहा कि मोर्चा चेतावनी देती है कि जमालपुर कारखाना और रेल से जुड़े सवालों का निदान नही करती है।तो जमालपुर के तरफ अपना रुख बंद करना पड़ेगा।

बैठक को एनसीसी नेता इंद्रदेव दास, मुंगेर विकास मंच के सुबोध तांती,लोजपा के जिला महासचिव कृष्णानन्द राउत,राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रविकांत झा,सीपीआई के मुरारी प्रसाद,संजीव सिंह,युवा राजद नेता बमबम यादव,भाजपा के अंजय वर्मा आदि ने संबोधित करते हुए कारखाना के विकास के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने का एलान किया।

बैठक में पूर्व वार्ड पार्षद सह सपा के जिला सचिव अमरशक्ति, पूर्व वार्ड पार्षद नवीन पाल, मो.आजम,मिथलेश यादव,शैलेश प्रजापति, सपा के नगर अध्यक्ष राजकुमार शर्मा,मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति,सुशील जलान, धीरेन्द्र मंडल,प्रमोद यादव,सत्यजीत कुमार छोटू,अमित कश्यप सहित अन्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com