जमालपुर। एडीआरएम विजय कुमार साहू ने बताया कि जमालपुर स्टेशन से तीन विभिन्न रूपों के लिए डेमू ट्रेन चलाई जाती है जिसमें से एक डेमू ट्रेन किऊल स्टेशन के लिए दूसरा भागलपुर के लिए एवम तीसरा खगड़िया वह बेगूसराय स्टेशन जाने के लिए जमालपुर स्टेशन से खुलती है वर्तमान में इन ट्रेनों के मेंटेनेंस के लिए कचरापाड़ा स्थित डेमू शेड भेजा जाता है इसके निर्माण के बाद यहां से खुलने वाली तीनों बीम डेमू ट्रेनों के मेंटेनेंस का कार्य यहीं पर संपन्न हो जाएगा इसके अलावा आसपास के स्टेशनों से खुलने वाली डेमू ट्रेनों का भी मेंटेनेंस जमालपुर डेमू शेड में हो जाएगा।
Tuesday, 30 January 2018
जमालपुर स्टेशन से 3 रूटों के लिए खुलने वाली डेमू का जमालपुर शेड में होगा मेंटेनेंस
जमालपुर। एडीआरएम विजय कुमार साहू ने बताया कि जमालपुर स्टेशन से तीन विभिन्न रूपों के लिए डेमू ट्रेन चलाई जाती है जिसमें से एक डेमू ट्रेन किऊल स्टेशन के लिए दूसरा भागलपुर के लिए एवम तीसरा खगड़िया वह बेगूसराय स्टेशन जाने के लिए जमालपुर स्टेशन से खुलती है वर्तमान में इन ट्रेनों के मेंटेनेंस के लिए कचरापाड़ा स्थित डेमू शेड भेजा जाता है इसके निर्माण के बाद यहां से खुलने वाली तीनों बीम डेमू ट्रेनों के मेंटेनेंस का कार्य यहीं पर संपन्न हो जाएगा इसके अलावा आसपास के स्टेशनों से खुलने वाली डेमू ट्रेनों का भी मेंटेनेंस जमालपुर डेमू शेड में हो जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com