Sunday, 28 January 2018

युवा राजद ने मनाई जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती



जमालपुर। उप-सम्पादक एस कुमार की कलम से। नगर परिषद क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में रविवार को युवा राजद जिला इकाई के तत्वाधान में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 94 वी जयंती समारोह आयोजित की गई। युवा राजद नेता बमबम यादव एवं धीरेंद्र मंडल ने संयुक्त रूप से समारोह की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के आरंभ में राजद कार्यकर्ताओं ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कपूरी ठाकुर के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। अध्यक्षता कर रहे बमबम यादव ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म ब्रिटिश शासन काल में समस्तीपुर के पितौझिया गांव में हुआ था, यह गांव अब कर्पूरी ग्राम के नाम से जाना जाता है। वे सरल व सरस हृदय के राजनेता माने जाते थे। सामाजिक रूप से पिछड़े किंतु सेवा भाव से महान लक्ष्य को चरितार्थ करती नाई जाति में जन्म लेने वाले इस महानायक ने राजनीति में जनसेवा की भावना से जो कार्य किए हैं, उस वजह से उन्हें जननायक कहा जाता है। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने पिछड़ों को 27 फ़ीसदी आरक्षण दिया। उन्होंने आगे कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जननायक कर्पूरी ठाकुर के बताए रास्ते पर चलते आए हैं बिहार में दलित एवं पिछड़ा को आगे बढ़ाने में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का बहुत बड़ा योगदान रहा है जननायक कर्पूरी ठाकुर के जयंती समारोह के माध्यम से वह लालू प्रसाद यादव के संदेश को गांव-गांव टोला, कस्बा एवं शहर के कोने-कोने तक तक पहुंचाने का अथक प्रयास करेंगे लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में गरीबों, दलितों, बेरोजगारों के हित के लिए लड़ाई जारी रहेगी। धीरेंद्र मंडल ने राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद जननायक ने अपने गांव के स्कूल में शिक्षक के रूप में काम किया वह लोकनायक जयप्रकाश नारायण के बेहद करीबी माने जाते थे। भारत में आपातकाल के दौरान संपूर्ण क्रांति आंदोलन का नेतृत्व किया, जिसका उद्देश्य भारतीय समाज को अहिंसक बनाना था। मौके पर युवा राजद नगर अध्यक्ष सुभाष वर्मा, रविंद्र यादवेन्दु, नवीन पाल, रवि पासवान, शंकर मंडल, शैलेंद्र तांती, राहुल पाल, आशीष पाल, गौरव कुमार, अमित कुमार, आकाश कुमार, विवेक कुमार, अमरदीप कुमार, आलोक कुमार, अंकेश कुमार, दिनेश कुमार मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com